सावन के सोमवार पर गाजियाबाद में सुबह से ही लगी रही भक्तों की कतारें

गाजियाबाद में सावन के पहले सोमवार को लेकर जस्सीपुरा में स्थित प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर में भक्तों की काफी संख्या में भीड़ दिखाई दी। जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखा गया है। पहले के मुकाबले कावड़ लेने आने वाले भक्तों की संख्या भी 30 से 40 परसेंट तक बढ़ने की उम्मीद जताई गई थी।

मंदिर परिसर में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था भी की गई। जिसकी वजह से पुलिस की टीम द्वारा लगातार निरीक्षण भी किया गया। कांवड़ मार्ग से लेकर मंदिर तक की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के द्वारा गहनता के साथ निरीक्षण किया। सावन के पहले सोमवार को काफी संख्या में भक्त मंदिर में पहुंच रहे हैं। सावन का आज पहला सोमवार हैं गाजियाबाद के दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे भक्तों का ताता लगा है।

LIVE TV