गाजियाबाद के एक डॉक्टर को कोरोना, चिकित्सक समेत पूरा परिवार क्वारंटीन
गाजियाबाद। दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव मिला है। यह खबर सुनते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई, पूरे इलाके में सैनिटाइज किया जा रहा है। डॉक्टर और उनके परिवार को क्वारंटीन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम भी हलचल में आ गई है।
बुधवार को जैसे ही स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली तुरंत टीम उनके इंदिरापुरम ज्ञानखंड-2 स्थित घर पहुंच गई. मकान पर होम क्वारंटीन का पोस्टर चस्पा कर दिया. कोरोना पॉजिटिव मिले चिकित्सक की डॉक्टर पत्नी को भी होम क्वारंटीन कर दिया गया है.
वास्तु के अनुसार कौन-सी तस्वीर घर में लगाना सही माना जाता हैं,जानें
अब स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉक्टर और उनके परिवार के संपर्क में आए लोगों की तलाश में जुटी है. ताकि उन्हें भी होम क्वारंटीन किया जा सके. गाजियाबाद के इंदिरापुरम में यह पहला केस बताया जा रहा है.