साथ कंधा मिलाकर चलने वाले ने पीएम मोदी की पीठ में घोंपा छुरा!  

पीएम मोदी भी दंगनई दिल्ली। चुनाव की नजदीकी लोगों के असली चेहरे सामने लाने लगी है। अपनी जीत हासिल करने के लिए नेता कैसे सियासत में अपने को गैर और गैर को अपना बना लेते हैं। यूपी विधानसभा चुनाव से पहले सपा और कांग्रेस गठबंधन के बात एक ऐसा मामला सामने आया है जो चौंका देने वाला है। जहां एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी को सबसे बड़ी जीत मान रहे हैं, वहीं उन्ही की पार्टी के दुग्ग्ज नेता उनके इस फैसले से खुद को अलग करने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में चुनाव में दावेदारी हासिल करने के लिए भाजपा के एक दिग्गज नेता ने नोटबंदी के फैसले को न केवल गलत बताया बल्कि उससे अपना किसी तरह का सरोकार न होने की बात कही। ऐसे बयान को सुनकर तो पीएम मोदी भी दंग रह जाएंगे।

पीएम मोदी भी दंग…

पंजाब के अमृतसर नार्थ से टिकट पाने वाले भाजपा के अनिल जोशी आम लोगों अपील कर रहे हैं कि उनकी पार्टी के नोटबंदी का फैसले लेने के लिए वह जिम्मेदार नहीं है और इसकी सजा उन्हें ना दी जाए।

वर्तमान सरकार में स्थानीय निकाय मंत्री अनिल जोशी ने नोटबंदी के निर्णय के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए अपने आप को इससे अलग कर लिया।

मेडिकल एंक्लेव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जोशी ने कहा कि मेरा कार्यकाल खत्म हो गया है। अब आबकी बारी है। बाहर जाईए और लोगों को मुझे वोट डालने के लिए समझाइए।

कुछ लोग कहेंगे कि वह नोटबंदी की वजह से गुस्सा हैं। अब इसमें कुछ नहीं किया जा सकता। अनिल जोशी का इसमें (नोटबंदी) कोई हाथ नहीं है। जोशी आपके अधिकारों के लिए सरकार और सिस्टम से लड़ता रहेगा।

अनिल जोशी से पूछा गया कि क्या वह नोटबंदी से हुए असर से चिंतित हैं, इसपर उन्होंने कहा कि असर अब खत्म हो गया है। 80 से 90 फीसदी प्रभाव पूरा हो चुका है। फिर भी, मैने लोगों के संदेह को साफ कर दिया है।

उनका कहना है कि मेरी लड़ाई योग्यता, सच्चाई और न्याय को लेकर है और मैं लोगों के लिए लड़ता हूं। मैं आंखे बंद करके नहीं रह सकता और लोग यह जानते हैं।

LIVE TV