पाकिस्‍तान के लिए फेसबुक बना सिरदर्द !

पाकिस्‍तानलाहौर। यूं तो सोशल साईट हमेशा से अपराध और अन्य घटनाओं में अपनी अह्म भूमिका निभाती आ रही हैं लेकिन पाकिस्तान में फेसबुक से अपराध का ग्राफ चरम पर है। हाल ही में पाकिस्‍तान में फेसबुक से संबंधित अपराधों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है और इनमें ज्यादातर पीड़ित महिलाएं होती हैं।
संघीय जांच एंजेसी एफआईए ने कहा कि साइबर अपराध के मामलों में बहुत अधिक बढ़ोतरी हुई है और उचित कानून की गैरमौजूदगी में ऐसे मामलों से निपटने में दिक्कत आ रही है। एफआईए की लाहौर साइबर अपराध शाखा के प्रमुख शाहिद हसन ने बताया, ‘‘पंजाब प्रांत में पिछले साल फेसबुक से संबंधित 2,100 शिकायतें मिली हैं।
इनमें आपत्तिजनक तस्वीरें अपलोड करने, अकाउंट हैक करने और धमकी भरे संदेश भेजने की शिकायतें शामिल हैं। हमें इस साल के मध्य तक ऐसी 1,600 से अधिक शिकायतें मिलीं।’’  पाकिस्तान में साइबर अपराध विरोधी विधेयक फिलहाल सीनेट में लंबित है। नेशनल असेंबली में इसे पारित किया जा चुका है।

LIVE TV