पाकिस्तान में भी की गई तबलीगी जमात, देखें कितनों पर गिरी गाज…..

इस्लामाबाद। तब्लीगी जमात ने दिल्ली सहित पूरे भारत की नींद उड़ा दी है. देश के कोने कोने से जमात में शामिल हुए लोगों में कोरोना की पुष्टि के मामले सामने आ रहे हैं. उसी जमात ने पाकिस्तान में भी कहर बरपा रखा है. जमात के बाद पंजाब और सिंध प्रांत में अब तक इससे जुड़े करीब 63 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं. अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार तब्लीगी जमात के आयोजकों ने पंजाब सरकार की बात को नजरअंदाज कर इसका आयोजन किया था.

पाकिस्तान में भी की गई तबलीगी जमात

सरकार के फूले हाथ पैर
पाकिस्तान में भी सरकार के आदेश को नजरअंदाज कर इस तरह के आयोजन से लापरवाही का मामसा सामने आ रहा है. सवाल उठ रहा है कि पूरी दुनिया में लगातार मामले सामने आने के बाद भी इतनी बड़ा चूक कैसे की गई. डॉन अखबार के मुताबिक पाकिस्‍तान के रायविंड में जब तक आयोजकों ने इसको बंद करने का मन बनाया तब तक पंजाब में लॉकडाउन की घोषणा की जा चुकी थी. इसके बाद समूचे प्रांत में वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया जिसकी बदौलत इस जमात में शामिल होने आए लोग यहां पर ही फंसकर रह गए. अब तक जो 63 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं उनमें 27 रायविंड में और 36 हैदराबाद में मिले हैं.

1200 लोग हुए थे शामिल
पाकिस्तान में आयोजित इस जमात में 1200 लोग शामिल हुए थे. इनमें 500 विदेशी भी शामिल थे. पिछले पांच दिनों से यह जमात चल रही थी. हैरानी की बात है कि जब इन लोगों की जांच की गई और इन्हें क्वारंटाइन करने की कोशिश की गई तो इन जमातियों ने भागने की कोशिश की. इतना ही नहीं पुलिस पर हमला भी किया जिसमें एक पुलिसकर्मी को चाकू से घायल भी कर दिया गया. भागने वालों में करीब 50 लोग थाईलैंड के भी नागरिग थे.

11 से 15 मार्च तक हुई थी जमात
जानकारी के मुताबिक 11-15 मार्च के बीच रायविंड में तब्लीगी जमात आयोजित की गई थी. इस जमात के सदस्‍यों के कोरोना पॉजीटिव होने के बाद आसपास के लोगों के चेहरे पर भी दहशत साफतौर पर दिखाई दे रही. पाकिस्तान में कोरोना वायरस के अब तक 2017 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 26 लोगों की मौत हो चुकी है.

LIVE TV