पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान, आप करेंगे मोदी की तारीफ

नई दिल्ली। भारत में अक्सर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने पर पाकिस्तान में मिल रहे सस्ते पेट्रोल-डीजल का जिक्र होने लगता है। लेकिन पुलवामा हमले के बाद भारत की तरफ से बनाए गए दबाव का ही असर है कि पहले से खस्ताहाल पाकिस्तान की माली हालत और बिगड़ गई है। हालात यह है कि वहां पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए सरकार के पास पैसे नहीं है और इस वजह से आम लोगों के लिए इसके दाम बढ़ाए गए हैं।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान का रुपया डॉलर के मुकाबले 140 रुपए के लगभग है और इसका असर यह है कि पाक को कच्चा तेल खरीदने के लिए ज्यादा विदेशी मुद्रा खर्च करनी पड़ रही है। जहां एक तरफ पाकिस्तान में पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं वहीं सोने के दाम भी 70,000 रुपए के करीब पहुंच गए हैं।

पाकिस्तान का फॉरेन एक्चेंज रिजर्व घटकर 7.2 बिलियन डॉलर पर पहुंच गया। दूसरी तरफ विदेशी निवेशक अपना पैसै भी निकाल रहे हैं। पाकिस्तान के हालात दिन पर दिन बिगड़ रहे हैं। हालांकि, इमरान खान सरकार इन्हें बेहतर करने के लिए दनियाभर से मदद मांगने में लगी है।

राहुल का खुलासा, इस आदमी के बिना 5 मिनट भी नहीं रह सकते पीएम मोदी

गुरुवार को पाकिस्तान में पेट्रोल 2.5 रुपए महंगा हुआ जिसके बाद वहां पेट्रोल के दाम 92.88 रुपए लीटर पहुंच गए हैं वहीं डीजल 4.75 रुपए महंगा हुआ और इसके बाद वहां डीजल 111.43 रुपए लीटर मिल रहा है।

LIVE TV