पाक की भारत को धमकी, न मान बचेगा – न हनुमान, मोदी को करेंगे नेस्तनाबूत

पाकिस्तानइस्लामाबाद। पाकिस्तान फिर से अपनी ‘बेवकूफी’ की वजह से चर्चा में है। इस बार वहां कि एक महिला पत्रकार का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकाते हुए नजर आ रही है। ‘आपको कितनी बार समझाया है शोलों से न खेलो जल जाओगे, बारूद से न खेलो नेस्तनाबूत हो जाओगे।’ कुछ इसी अंदाज में एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल की एंकर भारत के पीएम मोदी को धमकी दे रही हैं।

ये पत्रकार नहीं रुकी इसके बाद इन मोहतर्मा ने भारत को ही खत्म करने की बात कह दी। वह कहती हैं कि हम नहीं चाहते कि लोग किताबों में पढ़ें, ‘एक था भारत एक था मोदी।’ इस विडियो को पाकिस्तानी मूल के फेमस पत्रकार और लेखक तारेक फतह ने शेयर किया है। उसके बाद से यह विडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

यह भी पढ़ें: सिद्धू के पास निकले 1.5 करोड़ रुपए के नए नोट, पुलिस ने धर दबोचा

https://www.youtube.com/watch?v=j6bOndmJJ3U

ये महिला पत्रकार भावनाओं में इतना बह गईं कि समझ नहीं आ रहा है कि ये एंकरिंग कर रही हैं या कोई कॉमेडी शो चल रहा है। मैडम ने जोश-जोश में बजरंग बली को भी आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने कहा कि अगर हमें गुस्सा आ गया तो न मान होगा, न हनुमान होगा।

LIVE TV