सिद्धू के पास निकले 1.5 करोड़ रुपए के नए नोट, पुलिस ने धर दबोचा

सिद्धूपणजी| गोवा में बुधवार को 2,000 रुपये मूल्य के नोटों की 70 लाख रुपये की राशि के साथ दो लोगों को हिरासत में लिया गया। राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान 1.5 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्तिक कश्यप ने संवाददाताओं से कहा कि एक गुप्त सूचना के आधार पर रमेश नारवेकर तथा सिद्धू को हिरासत में लिया गया। वे उत्तरी गोवा के पोरवोरिम पुलिस थाना क्षेत्र में एक स्कूटर से नोटों को ले जा रहे थे।

उन्होंने कहा, “आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है और नए नोटों के स्रोत के बारे में दोनों से पूछताछ की जा रही है।”

कश्यप ने यह भी कहा कि अपराध शाखा विभाग ने बुधवार को एक और छापेमारी में 2,000 रुपये मूल्य के नोटों की 35 लाख की रकम जब्त की।

उन्होंने कहा, “गोवा पुलिस बीते 24 घंटों के दौरान 1.5 करोड़ रुपये के नए नोट जब्त कर चुकी है।”

LIVE TV