पहली बार देश में एक दिन में कोरोना के 1684 मामले, आंकड़ा पहुंचा 23,000 के पार

नई दिल्ली। देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर पिछले 24 घंटे में 1684 नए मामले सामने आए हैं। 37 लोगों की मौत भी हो गई है। इसके साथ ही देश में 23,000 के पार कोरोना के मरीज पहुंच गए हैं।

 

 

देशभर में संक्रमित मरीजों की संख्या 23077 हुई, अब तक 718 की मौत Download Amar Ujala App for Breaking News in Hindi & Live Updates. https://www.amarujala.com/channels/downloads?tm_source=text_share

केरल के मलप्पुरम में चार महीने का एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। आज सुबह कोझीकोड मेडिकल कॉलेज में अपनी जान गंवा दी। मलप्पुरम जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि बच्चा दिल से जुड़ी समस्याओं से पीड़ित था और पिछले तीन महीने से उसका इलाज चल रहा था और उसे निमोनिया भी था।

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1684 नए मामले सामने आए हैं और 37 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 23,077 हो गई है, जिसमें 17,610 सक्रिय हैं, 4749 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 718 लोगों की मौत हो गई है।

इंडियन ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन गुजरात के अध्यक्ष वीरंची शाह ने बताया कि हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की हमारी वर्तमान उत्पादन क्षमता एक महीने में 35-40 करोड़ टैबलेट है। यह हमारी आवश्यकता से 10 गुना अधिक है। भारत में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की कोई कमी नहीं है।

Happy Birthday2020:आज ही के दिन दुनिया में आया था,यह बल्लेबाज जानिए इनकी कहानी…

महाराष्ट्र के एक कैबिनेट मंत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इससे पहले उनकी सुरक्षा में तैनात 14 सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच लोग मुंबई के भायखला सब्जी बाजार में खरीदारी करते हुए लोग। खरीदारी करते समय लोगों ने सामाजिक दूरी को नजरअंदाज किया।

 

LIVE TV