पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उत्तरकाशी में आयोजित हुई साइकिल प्रतियोगिता !
रिपोर्ट – हेमकान्त नौटियाल
उत्तरकाशी: पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड व साईकिल फेडरेशन आफ इन्डिया के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेश में चतुर्थ द-अल्टीमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एमटीबी चैंलेज प्रतियोगिता टिहरी से बुद्ववार को प्रातः 9:30 बजे चिन्यालीसौड़ पंहुची|
राज्य में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उदेश्य से यह आयोजन पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड व साईकिल फेडरेशन ऑफ इन्डिया के द्वारा किया गया |
उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान ने कहा कि इस चतुर्थ अल्टीमेट उत्तराखण्ड हिमालयन एमटीबी चैंलेज जो 18 अप्रैल को पर्यटन नगरी नैनीताल से प्रारम्भ हो कर आज बुधवार को उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में पंहुची |
दहेज लालचियों ने महिला को बेरहमी से पीटा और निकाला घर से बाहर, महिला ने दर्ज कराया केस
जो गुरुवार को प्रातः चिन्यालीसौड़ से मसूरी के लिये प्रस्थान करेगी | उन्होंने कहा कि इस एमटीबी में राष्टीय प्रतियोगीयों के साथ ही जर्मनी, इन्डोनोशिया, मलेशिया, ईरान, थाईलैड, सिंगापुर, व नेपाल के कुल 83 प्रतिभागीयों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है ।
प्रतियोगिता में 13 अंतर्राष्ट्रीय पुरूष व 9 अंतर्राष्ट्रीय महिला प्रतिभागीयों के साथ ही देश के 58 पुरूष व तीन महिला प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं |
द-अल्टीमेंट उत्तराखण्ड हिमालय चैलेंज प्रतियोगिता राज्य के 8 पर्वतीय जिलों में कुल 564 किलोमीटर का सफर तय करेगी |
यह प्रतियोगिता नैनीताल से शुरू होकर अल्मोड़ा, कोसानी, रूद्रप्रयाग, टिहरी, होते हुये चिन्यालीसौड़ के बाद मसूरी में सामाप्त होगी