पर्यटक आए तो लड़खड़ाती दिखी पार्किंग व्यवस्था

नैनीताल : वीकेंड पर सरोवर नगरी में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से एक ओर तो कारोबारी गदगद हैं, वहीं पार्किंग व्यवस्था बुरी तरह लड़खड़ा गई है। जहां नगर की मुख्य पार्किंग फुल होने से पर्यटकों को माल रोड और हल्द्वानी रोड पर वाहन खड़े करने पड़े। वही तल्लीताल से लेकर मल्लीताल और बारापत्थर तक वाहन रेंगते रहे। लोगों को दो किलोमीटर का सफर तय करने में एक घंटे से ज्यादा समय बीत गया है ।

पर्यटन

शुक्रवार के बाद शनिवार को भी नगर में यही हालात रहे। पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि अभी पर्यटन शुरू भी नहीं हुआ है और पार्किंग की व्यवस्था धड़ाम हो गई है। यही हाल रहा तो सीजन आने पर बीते वर्ष की भांति ‘नैनीताल फुल है’ का ही बोर्ड लगाना होगा, इसका पर्यटन पर विपरीत असर पड़ेगा।

आज होगी SRH और KKR की टक्कर सबकी नजरे होंगी इस खिलाड़ी पर…

होटल एसोसिएशन के आलोक साह ने बताया कि बीते दिनों एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पार्किंग की समस्या को लेकर डीएम विनोद कुमार सुमन से मिले थे। एसोसिएशन ने सीजन शुरू होने से पहले पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

पेयजल व्यवस्था लड़खड़ाने से होटल व्यवसायी परेशान –

दरअसल नगर में इस समय पार्किंग के साथ ही पेयजल व्यवस्था भी लड़खड़ाई हुई है। जहां होटल व्यवसायी अजय लाल साह ने बताया कि पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ ही पेयजल व्यवस्था लड़खड़ाने से दिक्कत हो रही है। होटलों में पेयजल सप्लाई सुबह आधा घंटे और शाम को लगभग 45 मिनट ही दी जा रही है।

LIVE TV