रोज एक लाख खर्च लेकिन ‘पद्मावती’ को फिर भी नहीं मिल रही ‘इज्जत’

 पद्मावतीमुंबई : फिल्म पद्मावती को बनाने का ऐलान करने के बाद डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के सामने नई मुश्किलें आ रही हैं.

इससे पहले ‘पद्मावती’ के लिए स्टारकास्ट फाइनल नहीं हो रही थी.

स्टारकास्ट फाइनल हो गई है तो फिल्म की शूटिंग शुरू होने का नाम नहीं ले रही.

यह भी पढ़ें; बस एक कदम… और सलमान खान बन गए नंबर-1

अब संजय के लिए नई समस्या खड़ी हो गई है.

‘पद्मावती’ के को–प्रोड्यूसर इरोज इंटरनेशनल ने फिल्म से किनारा कर लिया है.

अब वह इस फिल्म को प्रोड्यूस नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें; बॉलीवुड में हुआ बंटवारा… देशप्रेमी और देशद्रोही दो गुट तैयार

संजय की फिल्म का बजट लगभग 180 करोड़ रुपए है.

अब संजय अपनी फिल्म के लिए नए प्रोड्यूसर की तलाश कर रहे हैं.

पद्मावती का सेट

महबूब स्टूडियो में पद्मावती का एक बेहतरीन सेट लगाया जा रहा है.

इस स्टूडियो को संजय ने अगस्त में ही किराए पर ले लिया था.

लेकिन अभी तक फिल्म की शूटिंग शुरू होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं.

जिस वजह से संजय बहुत परेशान हैं.

संजय पहले ही इस फिल्म के लिए लाखों रुपए खर्च कर चुके हैं.

संजय ने स्टूडियो को 55 दिनों के लिए किराए पर लिया है.

इस स्टूडियो का एक दिन का किराया एक लाख रुपए है.

फिल्म का सेट अभी तक बनकर तैयार नहीं हुआ है.

इस सेट पर संजय एक शीश महल बनवा रहे हैं. जिसमें अभी लाइट्स नहीं लगी है.

इस सेट को पूरा करने का काम तेजी से हो रहा है.

यहां 20 लोगों को काम पर रखा गया है.

जिनकी सैलरी 1000 प्रति व्यक्ति है.

LIVE TV