पंजाब: पार्टी के 20 नेता अपने कैप्टन से ना खुश, नवजोत सिंह सिद्धू ने कही यह बात

पंजाब कांग्रेस में बीते दिनों से विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। जिसके लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन भी किया गया। इस दौरान समिति ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व के खिलाफ कोई सिफारिश नहीं की है। लेकिन पार्टी के कुल 20 नेताओं ने इस मामले में बताया कि उन्हें कैप्टन अमरिंदर ना पसंद हैं।

समिति के सुझाव कैप्टन की कथित मनमानी पर अंकुश लगाने और संतुलन बनाए जाने की आवश्यकता बता रहे हैं। बता दें कि समिति के द्वारा बीते दिन यानी गुरुवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सौंपी गयी। यह खास रिपोर्ट समीति के द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में जयप्रकाश अग्रवाल और प्रभारी हरीश रावत जैसे 100 से अधिक नेताओं से बातचीत के आधार पर तैयार की गई है।

कुछ नेताओं के खिलाफत के बाद कयाल लगाए जा रहे हैं कि पार्टी को अगले आने वाले चुनावों में नया मुख्यमंत्र चेहरे को लाना होगा। हालांकि इसे लेकर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि समिति जो फैसला लेगी हमें मंजूर होगा।

LIVE TV