नाग-नागिन ने छीना मां-बाप का साया, फिर दिखा अद्भुत नजारा

नाग-नागिनमिर्जापुर। मिर्जापुर के मडिहान से एक बेहद हैरान करने वाला वाकया सामने आ रहा है। यहां जमीन पर सो रहे एक दंपत्ति को नाग-नागिन ने डस लिया जिससे एक साथ ही उनकी मौत हो गई। हैरान करने वाली बात ये है कि दंपत्ति के बीच में सोए उनके दो मासूम बच्चों को नाग-नागिन ने छुआ तक नहीं! नाग-नागिन बच्चों के सिर के पास पूरी रात बैठे रहे।

आपको बता दें कि घटना लूसा ग्राम पंचायत के हथिया गांव की है जहां दो बच्चों के साथ सो रहे दंपति को गुरुवार की रात आए नाग-नागिन ने डस कर मार डाला। जब सुबह हुई तो बच्चे जागे और पास में बैठे नाग-नागिन को देख डरने लगे। बच्चों के डरने पर नाग-नागिन वहां से चले गए।

ये है आतंकियो की पूरी सूची, कौन सा जिला किसका, सबका है लेखा-जोखा!

शोर मचाने पर जुटे पड़ोसी दंपति जोड़ों को उपचार के लिए सोनभद्र के घोरावल ले गए। लोगों के कहने पर दंपति को खड़देउर ले जाकर झाड़-फूंक कराई गई। इसके बाद अस्पताल ले जाया गया लेकिन तबतक देर हो चुकी थी। दोनों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। ये सभी घर से तीन किमी. दूर पाही के खेत में सोए थे। दुख्खी (27) और उसकी पत्नी संगीता (24) गांव से तीन किमी. दूर हथिया बझाव गांव में पाही के रहने वाले थे। दोनों वहीं पर रहकर खेती और बकरी पालन करते थे।

गरीबी होने के कारण दोनों अपने पांच और डेढ़ साल के बच्चों को लेकर जमीन पर ही सोते थे। हर दिन की तरह बेटों को बीच में करके पति-पत्नी किनारे-किनारे सो गए। इसी बीच पता नहीं कब रात में आए नाग-नागिन ने पति-पत्नी को डस लिया। नाग-नागिन के डसने के बाद सुबह उठे बच्चों ने उन्हें देखा।

इसी से आशंका हुई की दोनों की मौत का कारण ये सांप हैं। बच्चों के शोर मचाने पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। आनन-फानन में दोनों पीड़ित दंपति को उपचार के लिए सोनभद्र के घोरावल में खड़देउर आयुर्वेदिक उपचारगृह लाया गया। यहां से दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन वहां दोनों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

इंदौर में रीति-रिवाज से कराई गई पुरुषों की शादी

ग्रामीण और परिवार के सदस्य दोनों का शव लेकर हथिया बझाव गांव पहुंचे तो यहां कोहराम मच गया। एक ही साथ दंपति की मौत से पूरे गांव में शोक है। सर्पदंश से दंपति की मौत के बाद अब ये बच्चे अनाथ हो गए हैं। ऐसे में इनका सहारा कौन होगा ये बड़ा सवाल है? हालांकि मृतक दुख्खी के दो और भाई और उनका परिवार है।

नाग-नागिन

 

LIVE TV