नागरिकता संशोधन अधिनियम: शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलाधिकारी ने की अपील

रिपोर्ट – लोकेश त्रिपाठी

अमेठी – भारत सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन अधिनियम- 2019 के पारित होने के बाद कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस बिल के विरोध में देशभर में हो रहे धरना प्रदर्शन एवं उपद्रव को दृष्टिगत रखते हुए अमेठी जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलाधिकारी अमेठी अरुण कुमार ने आज जनपद मुख्यालय गौरीगंज स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में शांति समिति की बैठक की ।

जिसमें जिले भर के सभी धर्मों के धर्मगुरु,राजनीतिक पार्टियों के जिलाध्यक्ष एवं प्रमुख नेता तथा सभी विद्यालय एवं महाविद्यालयों के प्रबंधक तथा प्राचार्य के साथ बैठक कर जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील किया और कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों/उपद्रवियों के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ( ट्विटर, फ़ेसबुक, व्हाट्सएप, यूट्यूब और इंस्टाग्राम) पर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है।

सोशल मीडिया सेल अमेठी द्वारा सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। इसके लिए सभी नागरिकों से अपील की गई है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें एवं अपने समाज संस्कृत और राष्ट्र के सर्वांगीण हितों को ध्यान में रखते हुए एक जिम्मेदार नागरिक के कर्तव्य का पालन करें किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सूचना प्राप्त होने पर तत्काल सोशल मीडिया सेल/कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर- 9305548317 पर तत्काल सूचित करें। यदि कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने की कोशिश करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

इस दौरान जिलाधिकारी महोदय ने समस्त गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि कहीं भी शांति व्यवस्था को फोन करने की कोशिश करने संबंधी मामला आता है तो तत्काल कंट्रोल रूम अमेठी जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक अथवा अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी को फोन अथवा व्हाट्सएप के माध्यम से सूचित करें । इस तरह कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी ।

क्योंकि जिले में धारा 144 लागू है ।इसका पूर्णता पालन किया जा रहा है । कोई भी धरना प्रदर्शन इत्यादि बिना प्रशासन के पूर्व अनुमति के बगैर नहीं किया जा सकता। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पूरे जिले को 14 सेक्टर और 4 जोन में बांट दिया गया है । इसी के आधार पर मजिस्ट्रेट सीओ और पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति की गई है । कल से सभी लोग अपने अपने क्षेत्रों में है ।

इसी के साथ जिले के सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त कर रहे हैं । आज सुबह भी 8:00 बजे से लेकर 10:00 बजे के मध्य सभी सीओ, एसडीएम सेक्टर मजिस्ट्रेट और अपर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी क्षेत्र द्वारा क्षेत्रों में भ्रमण किया गया । हालांकि जिले में अभी तक किसी भी प्रकार की कोई घटना दुर्घटना प्रकाश में नहीं आई है ।

इस्लामिया युनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्च के विरोध में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

जिले में कुछ स्थान संवेदनशील के रूप में चिन्हित है जिसने पहले से ही मजिस्ट्रेट के साथ-साथ जिले के उच्चाधिकारी द्वारा भ्रमण किया गया। एहतियात की दृष्टि से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। कहीं से भी किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय समाचार की सूचना अभी तक नहीं प्राप्त हुई है। जिले में पूरी तरह शांति व्यवस्था कायम है।

LIVE TV