इस्लामिया युनिवर्सिटी में छात्रों पर लाठीचार्च के विरोध में एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट-सुनील सोनकर

मसूरी- मसूरी में इस्लामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज का एनएसयूआई छात्र संगठन ने मसूरी एमपीजी कॉलेज गेट पर जमकर प्रदर्शन करा वह इस मौके पर उन्होंने केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

एनएसयूआई छात्र संगठन के शहर अध्यक्ष जगपाल सिंह गुसाईं के नेतृत्व में एनएसयूआई के कार्यकर्ता एम पीजी कालेज गेट के बाहर इकट्ठा हुए और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर ही इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों पर बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की गई ।

उन्होंने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देश में अराजकता का माहौल व्याप्त कर फूट डालो राजनीति कर रही है उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस तरह की कार्रवाई बंद नहीं की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते हुए कहा की केंद्र सरकार देश को मजहब में बांटने की कोशिश कर रही है जिस का पुरजोर विरोध किया जाएगा वहीं उन्होंने संविधान विरोधी नागरिकता कानून को तत्काल वापस लेने कर जामिया के लाठीचार्ज के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

राशन वितरण घोटाले में डीएम का एक्शन, कोर्ट ने 4 विक्रेताओं का लाइसेंस किया निरस्त

उन्होने कहा की भारत के संविधान का उल्लंघन बता रही हैं. विपक्ष का कहना है कि केंद्र सरकार जो बिल ला रही है, वह देश में धर्म के आधार पर बंटवारा करेगा जो समानता के अधिकार के खिलाफ है. पूर्वोत्तर के लोगों का मानना है कि बांग्लादेश से अधिकतर हिंदू आकर असम, अरुणाचल, मणिपुर जैसे राज्यों में बसते हैं ऐसे में ये पूर्वोत्तर राज्यों के लिए ठीक नहीं रहेगा।

LIVE TV