नंदबाबा मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वाले 4 युवकों पर मुकदमा दर्ज, साधु-संतों में नाराजगी

मथुरा के नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर में मुस्लिम यात्रियों के नमाज अदा करने पर बवाल मच गया है। बताया जा रहा है कि इन मुस्लिम यात्रियों ने मंदिर के परिसर में नमाज को अदा किया था। जिसके बाद मंदिर के 2 सेवायतों ने स्थानीय थाने में इस मामले की जानकारी दी। सेवायतों की तहरीर पर पुलिस ने उन मुस्लिम यात्रियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करी। साथ ही सेवायतों का कहना है कि इन युवकों का संबंध विदेशी संगठनों से हो सकता है। दरअसल, इस पूरे मामले ने जोर तब पकड़ा जब नमाज अदा करते हुए इन युवकों का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सूत्रों के मुताबिक ये युवक दिल्ली से आए थे।


मंदिर के सेवायतों ने पुलिस को बताया कि 29 अक्टूबर को दोपहर 12:30 बजे नंदबाबा मंदिर परिसर में मुस्लिम यात्री फैसल खान व मोहम्मद चांद अपने साथियों आलोक रतन और नीलेश गुप्ता के साथ आए थे। साथ ही बताया कि ये युवक दिल्ली की खोदाई खिदमतगार संस्था के सदस्य थे। इन युवकों पर आरोप है कि इन लोगों ने बिना इजाजत के मंदिर परिसर में नमाज अदा की। साथ ही इसका वीडियो निकाल सोशल मीडिया पर डाल दिया जिसके कारण हिंदू समाज में काफी गुस्सा है। जानकारी के मुताबिक इन युवकों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की जा रही है। स्थानीय एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर का कहना है कि मंदिर के सेवायतों की तहरीर पर इन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LIVE TV