दुर्लभ प्रजाति के हिरन ने ऐसे बचाई अपनी जान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

REPORT-VINEET KUMAR TIWARI/HAMIRPUR

यूपी के हमीरपुर जिले में बेतवा नदी के बीहड़ से भटककर सांभर दुर्लभ प्रजाति का हिरन गांव में घुस आया ,जिसका पीछा गांव के कुत्तो ने करना शुरू कर दिया ,अपनी जान बचाने के लिए हिरन एक बाड़े में छिप गया ,स्थानीय लोगो की सूचना के बाद मौके में पहुची.

हिरन ने बचाई अपनी जान

वन विभाग की टीम ने हिरन को घण्टो मशक्कत के बाद अपने काबू में कर अपने संरक्षण में रख लिया है, और उसका इलाज शुरू करवा दिया है. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

कानपुर में सड़क पर फैली हजारों मछलियाँ, उठाने वालों की लगी भीड़, पढ़िए पूरी खबर

मामला हमीरपुर जिले के सरीला तहसील के खेड़ा शिलाजीत गांव का है जहां एक दुर्लभ प्रजाति का सांभर हिरन बेतवा नदी के जंगल से भटक कर गांव में घुस आया. जिसके बाद कुत्तो ने उसे घेर लिया अपनी जान बचाने के लिए हिरन गांव के ही एक घर मे पेड़ो की आड़ में छिप गया.

स्थानीय लोगो की सूचना में मौके में पहुची वन विभाग की टीम ने हिरन को अपनी संरक्षण में लेकर उसका इलाज शुरू करवा दिया है. इस दुर्लभ हिरन को देखने के लोगो का अच्छा खासा मजमा लगा रहा.

LIVE TV