दिल्ली:लॉकडाउन-4 में मेट्रो चलाने की तैयारी पूरी !
नई दिल्ली। पूरे देश में कोरोना महामारी लऑकडाउन के मद्देनजर ट्रेन,बस,मेट्रो 22 मार्च का संचालन पूरी तरह से बन्द पड़ा हुआ है। दिल्ली सहित देश के 15 शहरो में ट्रेन की सेवाएं कुछ लोगो के लिए शुरु की जा चुकी है। लॉकडाउन-4 में उम्मीद जताई जा रही है कि यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों के साथ दिल्ली मेट्रो की सेवाएं शुरु करने के संकेत मिल रहे है।
दिल्ली मेट्रो के Executive Director अनुज दयाल ने कहा कि दिल्ली मेट्रो कब चलेगी अभी इस तारीख़ का ऐलान नहीं हुआ है. लोगों को सही समय पर इसकी सूचना दी जाएगी. कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए साफ़ सफ़ाई और रख रखाव पर विस्तार से काम किया जा रहा है. ख़ासतौर पर सिग्नल, बिजली सप्लाई, मेट्रो ट्रैक की गहनता से जांच की जाएगी, ताकि मेट्रो पूरी जिम्मेदारी और सुरक्षा से यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचा सके।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू
पहले की तरह किसी भी मेट्रो स्टेशन पर मौजूद फूड स्टॉल नहीं खुलेंगे. यात्रियों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना होगा जिसके लिए मेट्रो में पहले की अपेक्षा 50 फ़ीसदी कम यात्री यात्रा कर सकेंगे।
यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप अनिवार्य होगा. सुरक्षा कर्मचारियों को सबसे पहले अपने मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप दिखाना पड़ सकता है.अगर किसी व्यक्ति को फ़्लू जैसी कोई समस्या होगी तो यात्रा करने की इजाजत नहीं होगी. यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
लेकिन पहले की तरह अब मेट्रो में यात्रा संभव नहीं होगी, ये बिल्कुल अलग अंदाज में होगी. मेट्रो और स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग के लिए प्रोटोकॉल तैयार किया जा रहा है. मेट्रो ट्रेन के अंदर स्टिकर लगाए जा रहे हैं ताकि लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर बैठ सकें और जिन सीट पर स्टिकर लगे है उनपर न बैठें।
इतना ही नहीं, कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए दिल्ली के सभी मेट्रो स्टेशन की साफ-सफाई शुरू कर दी गई है. इनमें 264 स्टेशन, 2200 मेट्रो कोच, 1100 एस्क्लैटर और 1000 सीढ़ियां शामिल हैं. यात्रियों को नई गाइडलांइस का पालन करना होगा।
लॉकडाउन 4 में क्या रियायतें मिलेंगी यह तो घोषणा के बाद ही पता चलेगा. लेकिन दिल्ली मेट्रो ने खुद को लॉकडाउन के बाद परिचालन के लिए तैयार करने के लिए युद्धस्तर पर काम शुरू कर दिया है. अगर मेट्रों सेवाए शुरू होती हैं तो आप इसका एक बदला हुआ रूप देख पाएंगे।