टाटा ग्रुप को लगा एक और बड़ा झटका, पैसा भी गया…रूतबा भी गया

दिग्गज कम्पनी टाटा ग्रुपनई दिल्‍ली। भारत की दिग्गज कम्पनी टाटा ग्रुप को जबर्दस्त झटका लगा है| ब्रांड फाइनेंस ग्‍लोबल-500 2017 रिपोर्ट में ये कम्पनी दुनिया की शीर्ष 100 कंपनियों में जगह बनाने में नाकाम रही है| टाटा ग्रुप की रैंक 82वें स्‍थान से खिसक कर 103 हो गई है|

दिग्गज कम्पनी टाटा ग्रुप को झटका

इस समूह के स्तर में आई इस बड़ी गिरावट के लिए रतन टाटा और पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्‍त्री के बीच लड़ाई को माना जा रहा है| वहीं, भारतीय ब्रांड में एयरटेल की रैंकिंग में सुधार हुआ है। इस साल यह 190 स्‍थान पर है, जब‍कि पिछले साल इसकी रैंक 242 थी|

इस लिस्‍ट में टॉप पर दिग्गज कंपनी गूगल ने एक बार फिर अपना दबदबा कायम रखा है| लिस्ट में दूसरे स्‍थान पर एप्पल है| साथ ही एप्पल को पछाड़ कर दुनिया का सबसे मूल्‍यवान ब्रांड भी गूगल बन गया है| इसकी वैल्‍यू 88 अरब डॉलर से बढ़ कर 109 अरब डॉलर हो गयी है| वहीं, अपनी ब्रांड वैल्‍यू में 53 प्रतिशत वृद्धि के साथ अमेजन ने इस साल भी अपना तीसरा स्‍थान बरकरार रखा है|

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने इस साल लिस्‍ट में 9वां स्‍थान हासिल किया है, पिछले साल उसकी रैंक 17वीं थी|

LIVE TV