तेज बारिश से शहर में चारों तरफ जल भराव, नगर पालिका और नगर पंचायतों की खुलती पोल

 रिपोर्ट- सूरज मौर्या 

 हाथरस यूपी के हाथरस जिले में भारी बारिश में नगर पालिका और नगर पंचायतो की पोल खोलकर रख दिया शहर भर में चारों तरफ जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हाथरस के सदर कोतवाली में गंदे नालों का पानी भर गया जिसके कारण कोतवाली तालाब में तब्दील हो गई है।

हाथरस

कोतवाली में जलभराव के कारण पुलिसकर्मियों को तो परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही साथ कोतवाली में आने वाले फरियादियों को भी गंदे पानी से गुजर कर जाना पड़ रहा है।

घटना की सुचना पर जा रही 100 डायल की गाड़ी सिकन्दराराऊ क्षेत्र में अंडर पास के नीचे पानी में डूब गई जिसको जेसीबी मशीन से निकलवाया गया अक्सर भारी बारिश के चलते भर जाता है पानी लोगो परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है। काफी साल पहले इस मामले में नगर पालिका चेयरमैन व जिला अधिकारी को पत्राचार किया गया है लेकिन बजट के अभाव में अभी तक कार्य नहीं किया जा सका है।

ये रिश्ता…के इस एक्टर को मिल चुका है स्टार प्लस के दूसरे शो में मौका…

हाथरस में बारिश ने हाथरस नगर पालिका की पोल खोलकर रख दी है बारिश के कारण शहर भर में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है जिसके कारण लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जगह-जगह गंदगी के कारण नाले चोक हो जाने से बारिश के पानी से शहर भर में जलभराव हो गया है।

वही हाथरस के कोतवाली सदर परिसर में गंदे नालों का पानी भर जाने से कोतवाली सदर तालाब में तब्दील हो गई है जिससे कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही साथ कोतवाली सदर में आने वाले फरियादियों को गंदे पानी से गुजर कर जाना पड़ रहा है कोतवाली सदर में गंदा पानी भरने का कारण बाहर बनी सड़क का ऊंचाई पर होना है। जिसके कारण गंदे नालों का पानी नीचे बनी कोतवाली को नाले में तब्दील कर रहा है। कई सालों से पुलिसकर्मियों द्वारा इस मामले में उच्चाधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

 

LIVE TV