
स्टार प्लस के सबसे पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में चाइल्ड एक्टर शौर्य शाह के शो छोड़ने के बाद उनकी जल्द ही टीवी पर वापसी हो सकती है. ये रिश्ता में उन्होंने कार्तिक-नायरा के बेटे कायरव का किरदार निभाया था. उसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई जिसकी वजह से उन्हें शो को अलविदा कहकर जाना पड़ा. हालांकि इस कदम से उनके फैंस काफी निराश हुए थे. नई रिपोर्ट्स की मानें तो वह जल्द ही टीवी पर वापसी कर सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शौर्य शाह को ये रिश्ता शो छोड़ने के बाद अब एक नया टीवी सीरियल मिल गया है. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शौर्य अब स्टार प्लस के नए शो ‘राज महल’ में नजर आ सकते हैं.
इस तस्वीर में हैं बॉलीवुड का सबसे बड़ा सुपरस्टार, क्या आप इन्हें पहचानते हैं?
सूत्रों ने बताया, शौर्य नए शो में एक अहम किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे. हालांकि, अभी शौर्य के पैरेंट्स और राज महल के मेकर्स ने इसपर कुछ भी नहीं कहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि पॉपुलर शो इश्कबाज, कुल्फी कुमार बाजेवाला और नजर की प्रोड्यूस गुल खान अब एक नया हॉरर ड्रामा शो राज महल लेकर आ रही हैं. इस शो में शौर्य नजर आ सकते हैं.