‘तलाक’ मदरसों के पाठ्यक्रम में अगले सत्र से होगा शामिल, बताया जाएगा इसका सही तरीका

तीन तलाकबरेली। सुप्रीम कोर्ट के तीन तलाक पर रोक लगाए जाने के बाद बरेली के दरगाह आला हजरत ने मदरसों के कोर्स में तलाक का पाठ शामिल करने का फैसला लिया है। हालांकि, ये बात कानून में पहले से ही है, लेकिन 70 फीसदी से ज्यादा मुसलामानों लिए कानून में तलाक की सही जानकारी देने का फैसला अब दरगाह आला हजरत ने लिया है।

यह भी पढ़ें:- सीएम योगी का आदेश, अब यूपी की सड़कों पर दौड़ेंगी भगवा रंग की बसें

दरगाह आला हजरत से जुड़े देश के सभी मदरसों में अगले सत्र से तलाक का पाठ भी पढ़ाया जाएगा। दरगाह का मानना है कि मुसलमानों को तलाक के बारे में शिक्षित किए जाने की जरूरत है। इससे तलाक के मामले कम होंगे और मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ भी मिलेगा।

दरगाह ने यह भी फैसला लिया है कि वह देश भर में तकरीरों और सेमिनार के माध्यम से लोगों को जगारूक करेंगे।

प्रवक्ता दरगाह आला हजरत मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि तलाक में कई पाबंदियां दी गई हैं, लेकिन तलाक देते वक्त लोग इसे नजरअंदाज करते हैं। तलाक की पढ़ाई को कोर्स में शामिल करने से लोगों को जानकारी होगी और वह तलाक के बुरे पहलुओं पर गौरो फिक्र करेंगे। इससे तलाक पर रोक लगाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें:-कलयुगी बाप ने 60 हजार में बेची 20 साल की बेटी, पर जब सामने ही दरिंदों ने शुरू की दरिंदगी तब…

जारी किया हेल्पलाइन नंबर

मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा कि तलाक के सुन्नत तरीकों की जानकारी के लिए दरगाह ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किया है। 9557788786, 807747976 हेल्पलाइन नंबर पर तलाक से मुताल्लिक जानकारी ली जा सकती है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV