कलयुगी बाप ने 60 हजार में बेची 20 साल की बेटी, पर जब सामने ही दरिंदों ने शुरू की दरिंदगी तब…

देह व्यापारीशाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले से बाप बेटी के रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक खबर सामने आ रही है। यहां बाप ने अपनी बेटी को महज चंद पैसों के लिए देह व्यापारी के हाथों बेच दिया। खास बात ये है कि बेटी बेचने वाला कलयुगी पिता ग्राम प्रधानपति है।

सौदा होने के बाद जब एक युवक युवती से रंगरेलियां मना रहा था तभी खेत में काम कर रहे ग्रामिणों ने बेचने वाले पिता, खरीदने वाले शख्स और युवती को मौके से पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि कलयुगी पिता ने अपनी बेटी को 60 हजार रुपए में बेचा है। फिलहाल पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

सिरफिरे आशिक को चढ़ा इश्क का जुनून, महिला की चुराई सलवार पर लिखा प्रेम पत्र

ये मामला खुटार थाना क्षेत्र का है। जहां प्रधानपति पिता ने अपनी बीस साल की बेटी को मोहनपुर के रहने वाले नंकू के हाथ कुछ दिन पहले 60 हजार रुपए में बेच दिया था। बताया जा रहा है कि प्रधानपति युवती का सौतेला पिता है। नंकू के हाथ बेचने के बाद खुटार स्टेट हाईवे स्थित एक पुल के नीचे युवती को ले जाया जा रहा था, बाइक से पहुंचा युवक उसका इंतजार कर रहा था। ग्रामिणों के मुताबिक युवती का पिता और देह व्यापारी नंकू पुल के ऊपर आकर खड़े हो गए और पुल के नीचे युवती के साथ युवक रंगरेलियां मनाने लगा।

तभी खेत में काम कर रहे कुछ ग्रामिणों ने युवक को अश्लील हरकते करते देख लिया। उसके बाद ग्रामिणों ने युवती के पिता और देह व्यापारी समेत उस युवक की घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। लेकिन इतने में मौका पाते ही अश्लील हरकतें कर रहा युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया। उसके बाद ग्रामिणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आरोपी पिता, देह व्यापारी नंकू और युवती को पकड़ लिया और थाने ले आई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस अभी मामले को दबाने में जुटी हुई है।

विषैले सांप का विष उतारने वाला ये है सबसे आसान मंत्र, भविष्य में आ सकता है काम

सूत्रों की माने तो 6 महीने पहले भी दरिंदे पिता ने अपनी बेटी का सौदा बीसलपुर में कर दिया था। बात न बन पाने के कारण फिर दोबारा उसने खुटार में ही रहने वाले दूसरे देह व्यापारी के हाथ 60 हजार में अपनी बेटी को बेच दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता और देह व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है।

LIVE TV