मुस्लिमों का दुश्मन बना इंग्लैंड, क्रिकेटर तमीम इकबाल पर फेंका तेज़ाब

तमीम इकबालनई दिल्ली। बांग्लादेश टेस्ट टीम के कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज तमीम इकबाल के ऊपर इंग्लैंड में एसिड अटैक हुआ है। बांग्लादेशी अखबार डेली स्टार के मुताबिक जब तमीम पर हमला हुआ तब वो अपनी पत्नी आयशा और एक साल के बेटे के साथ थे। कुछ लोगों ने उनपर पीछे से तेजाब फेंका और फरार हो गए। तमीम और उनका परिवार भाग्यशाली रहा और इस हमले में बाल-बल बचा।

यह भी पढ़े :-महिला क्रिकेट की ‘भगवान’ बनीं मिताली राज, बनाया सबसे बड़ा रिकॉर्ड

रिपोर्ट के मुताबिक घटना उस वक्त हुई जब तमीम अपनी पत्नी आयशा और एक वर्षीय बेटी के साथ एक रेस्टॉरेंट में खाना खा रहे थे। आयशा ने हिजाब पहना हुआ था। ये तीनों जैसे ही रेस्टॉरेंट से बाहर निकले तब कुछ लोगों ने इनका पीछा किया और इन पर तेजाब फेंका, ये भाग्यशाली रहे कि इस हमले में बाल-बाल बचे।

बता दें तमीम टी20 ब्लास्ट काउंटी चैंपियनशिप में एसेक्स की तरफ से हिस्सा लेने के लिए इंग्लैंड पहुंचे थे। लेकिन अपने परिवार पर हुए हमले के बाद उन्होंने फ़ौरन काउंटी से हटने का फैसला लिया और इंग्लैंड से बाहर चले गए।

यह भी पढ़े :-टीम इंडिया को मिला वेस्टइंडीज से टी-20 मैच में हार का खामियाजा

घटना की निंदा करते हुए एसेक्स क्लब ने बयान जारी किया कि तमीम ने निजी कारणों से क्लब छोड़ने का फैसला किया है। क्लब तमीम के उज्जवल भविष्य की कामना करता है। इसके साथ ही क्लब ये भी चाहता है कि दोषियों को जल्दी से जल्दी पकड़ा जाएं।

LIVE TV