ढाई किलो प्रेम की एक्ट्रेस ने ग्लैमर इंडस्ट्री का सच किया उजागर

ढाई किलो प्रेममुंबई : स्टार प्लस के फेमस शो ढाई किलो प्रेम की लीड एक्ट्रेस ने ऐसा खुलासा किया है, जिसके बाद ग्लैमर इंडस्ट्री की काली सच्चाई को उजागर किया है. साथ ही अपने दर्द को भी बयां किया है.

अंजलि आनंद ने इस इंडस्ट्री के डबल स्टैंडर्ड से पर्दा उठाया है. हाल ही में अंजलि ने लैक्मे फैशन वीक विंटर फेस्टिव 2017 में फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स के लिए रैंप पर चली थीं.

यह भी पढ़ें : टीना की बिकिनी तस्वीर ने इंस्टाग्राम पर मचाया तहलका

अंजलि ने इस मौके पर कहा, ‘एंटरटेनमेंट और ग्लैमर इंडस्ट्री में अब भी मोटे लोगों को स्वीकार नहीं किया जाता है. करियर की शुरुआत में उन्हें काम ढूंढ़ने में बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. ये बहुत दुख की बात है कि भारत में हमारे पास प्लस साइज मॉडल नहीं हैं. मोटे लोगों को मॉडलिंग या एक्टिंग में उतना काम नहीं मिलता, जितना सामान्य लोगों को मिलता है. यहां काम ढूंढ़ना मुश्किल है.’

यह भी पढ़ें :  टॉयलेट… ‘चमकाकर’ भूले निर्माता, असली ‘हीरो’ को नहीं मिला हक

उन्होंने कहा, ‘मैंने जब मोटापे के साथ मॉडलिंग शुरू की थी, मैंने हमेशा सोचा था कि मुझे इस देश में काम नहीं मिलेगा. लोगों के लिए पोस्टर पर मोटी लड़की को स्वीकार करना मुश्किल होता है. मुझे लगता है कि हम जो हैं उसके लिए हमें खुश होना चाहिए. हम जो पहनते हैं उसमें हमें कम्फर्टेबल महसूस होना चाहिए’

अंजलि ने इंस्टाग्राम पर रैंपवॉक की तस्वीर शेयर की है.

 

LIVE TV