टीना की बिकिनी तस्वीर ने इंस्टाग्राम पर मचाया तहलका
मुंबई : टीवी इंडस्ट्री की बोल्ड और हॉट एक्ट्रेस अक्सर अपनी सिजलिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. अब इस लिस्ट में टीना दत्ता का नाम भी शामिल हो चुका है. टीना ने इंस्टाग्राम पर रेड बिकिनी में तस्वीर शेयर की हैं. इस तस्वीर में टीना बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं.
‘उतरन’ की ‘इच्छा’ आज भी टीवी की सबसे प्यारी बहूओं में गिनी जाती हैं. टीना ने कलर्स टीवी के इस सीरियल में संस्कारी बहू ‘इच्छा’ का किरदार निभाया था. लेकिन वह इंस्टाग्राम पर अपनी छवि से हटकर बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
टीना ने कई तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में टीना काफी बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं. टीना का ये हॉट अंदाज इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : टॉयलेट… ‘चमकाकर’ भूले निर्माता, असली ‘हीरो’ को नहीं मिला हक
इससे पहले वह स्वीमिंग पूल में बिकिनी में नजर आईं थी.
साल 2010 में कलर्स टीवी के सीरियल ‘उतरन’ के किरदार ‘इच्छा वीर सिंह बुंदेला’ के लिए टीना को प्रोड्यूसर गिल्ड की तरफ से बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला था.
टीवी सीरियल के अलावा टीना फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें : भूमि में एक्शन दिखाने के बाद ‘महाराजा’ बनेंगे संजू बाबा!
टीना ने साल 2005 में फिल्म ‘परिणीता’ में विद्या बालन के बचपन का किरदार निभाया था. उतरन’ के पहले टीना रितुपर्णो घोष की फिल्म ‘चोखेर बाली’ के लिए 16 साल की ऐश्वर्या राय का किरदार निभाया था.