टॉयलेट… ‘चमकाकर’ भूले निर्माता, असली ‘हीरो’ को नहीं मिला हक

टॉयलेटमुंबई : फिल्म टॉयलेट : एक प्रेम कथा बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है. इस फिल्म ने अब तक 106 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इस फिल्म को बहुत ही प्रॉफिट मिल रहा है. लेकिन इस फिल्म की कहानी जिस महिला की रियल लाइफ पर आधारित है, उसे फिल्म के निर्माताओं ने सिर्फ पांच लाख रूपए का चेक दिया है.

‘टॉयलेट: एक प्रेमकथा’ 18 करोड़ के बजट में बनी है. लेकिन यह फिल्म अपनी लागत से ज्यादा की कमाई कर चुकी है.

यह भी पढ़ें : इलियाना के साथ हुई छेड़छाड़, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्‍सा

फिल्म में भूमि पेडनेकर ने जो किरदार निभाया है.  वह अनीता नारे पर आधारित है. अनीता  मध्यप्रदेश के बैतूल जिले की रहने वाली है. साल 2012 में अनीता शादी के बाद ससुराल छोड़कर मायके इसलिए चली गई थीं, क्योंकि ससुराल में टॉयलेट नहीं थी.

अनीता ने इस फिल्म के बारे में कहा, ‘मुझे फिल्म बहुत पसंद आई है. ये पूरी तरह कहानी मुझ पर बेस्ड है. लेकिन फिल्म के अंत में दिखाई मेरी तस्वीर पलक झपकते ही गायब हो जाती है. मेरी स्टोरी पर फिल्म करोड़ों रुपए कमा रही है, लेकिन मुझे सिर्फ पांच लाख रुपए ही मिले हैं. यदि मुझे अच्छी रकम मिलती तो मेरे परिवार की आर्थ‍िक स्थ‍िति सुधर सकती थी. जब मैंने निर्देशक से रॉयल्टी की बात की तो मुझसे कहा गया कि मैं एग्रीमेंट वापस कर दूं और कोर्ट में अर्जी लगाऊं.’

यह भी पढ़ें : फन्ने खान में ‘इडियट’ करेगा ऐश्वर्या के साथ रोमांस

अब अनीता पांच लाख रुपए से ही संतोष जता रही हैं. उन्हें खुशी है कि उनकी कहानी से लोगों में जागरुकता आ रही है.

खबरों के मुताबिक, टॉयलेट के डायरेक्टर श्रीनारायण सिंह और भूमि, अनीता से मिलने उनके गांव पहुंचे थे. उन्होंने एक एग्रीमेंट पर साइन करने को कहा था, लेकिन अनीता को अंग्रेजी न आने के कारण उन्होंने इसे गांव के अन्य लोगों से पढ़वाया और फिर इस पर साइन किए.

निर्देशक ने अनीता से कहा था कि उन्हें पहले इसकी जानकारी नहीं थी कि ये कहानी अनीता की है.

LIVE TV