अनोखी बीमारी… जिसमें सैकड़ों लोगों ने नाचते नाचते लगाया मौत को गले

डांस करना लगभग हर किसी को पसंद होता है. कई उचित मौकों पर अपनी खुशी जाहिर करने का इससे बेहतर तरीका है ही नहीं. प्राचीन काल से कई सभ्यताओं के लोगों ने इसे अपने तरीकों से सवारा है. लेकिन अगर आपको पता चले की खुशी के मौके पर किया जाने वाला ये प्रयोग आपके जीवन के लिए जानलेवा बीमारी डांसिग प्लेग नाम  का काल बन सकता है. तो क्या होगा, चौकाने वाला तो है, मगर ये सत्य है. डांसिग प्लेग

दरअसल ये वाकया है सन 1518 का है. जब रोमन साम्राज्य के स्ट्रासबर्ग नाम के शहर में अचानक  सैकड़ों लोग नाचने लगे. इन लोगों पर नाचने की ऐसी धुन चढ़ी कि ये सभी करीब एक महीने तक लगातार नाचते ही रहे. तमाम कोशिशों के बावजूद नाचने वालों को नहीं रोका जा सका.

हालात इतने खराब हो गए थे कि हर रोज नाचते-नाचते करीब 15 लोग मौत की आगोश में समा रहे थे. इन लोगों में अधिकांश लोगों की नाचते हुए थकान, दिल का दौरा या फिर धमनियों के फटने से मौत हुई थी और करीब एक महीने में इस रहस्यमय महामारी ने शहर के 400 लोगों की जान ले ली.

इस घटना की शुरूआत तब हुई थी जब इसी शहर में रहनेवाली एक महिला अचानक गली में आकर नाचने लगी. डांसिग प्लेग के चपेट में आकर ये महिला लगातार 6 दिनों तक नाचती रही और देखते ही देखते इस महामारी ने एक महीने के भीतर ही करीब 400 लोगों को अपना शिकार बना लिया. इन नाचनेवाले लोगों में अधिकतर महिलाएं शामिल थीं. उस दौरान लोगों को नाचते हुए दम तोड़ते देख, इस बीमारी को “डांसिंग प्लेग” का नाम दिया गया जो आज तक रहस्य बनी हुई है.

LIVE TV