कुश्ती संघ में कायम है बृजभूषण शरण सिंह का दबदबा, बेटे से लेकर दामाद तक इन पदों पर जमे हैं लोग
बीते कई माह से भारतीय कुश्ती संघ के अध्य़क्ष रहे बृजभूषण शऱण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) चर्चाओं में बने हुए हैं। दरअसल महिला पहलवानों की ओर से उन पर यौन शोषण का आरोप (allegations on brij bhushan) लगाया गया है। इसको लेकर पहलवानों की ओर से धरना प्रदर्शन (wrestlers protest) भी किया गया। हालांकि इन आरोपों से उनके द्वारा साफतौर पर इनकार किया जा रहा है। वहीं इस मामले में एफआईआर दर्ज कर दिल्ली पुलिस (Delhi Police on Brij Bhushan) जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
Image Credit- Brij Bhushan Sharan Singh Facebook
कई अहम पदों पर है बृजभूषण शरण सिंह के परिवार के सदस्य
भले ही तीन साल पूरे कर चुके बृजभूषण शरण सिंह अब भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष नहीं बन पाएंगे लेकिन उनके परिवार के तमाम लोग अभी भी यहां कई पदों पर जमें हुए हैं। ज्ञात हो कि बृजभूषण शऱण सिंह भाजपा के टिकट पर गोंडा की कैसरगंज लोकसभा सीट (Kaiserganj Seat) से सांसद हैं। उनका जन्म 8 जनवरी 1957 (DOB of Brij Bhushan Sharan Singh)को गोंडा के गांव बिसनोहरपुर में हुआ था। उनके पिता का नाम जगदम्बा शऱण सिंह और माता का नाम प्यारी देवी सिंह है। उनके चचेरे बाबा विधायक थे। बृजभूषण शऱण सिंह की शादी 1981 में केतकी देवी सिंह (Brij Bhushan Singh Wife Ketaki Singh) के साथ हुई थी। दोनों के चार बच्चे हैं। इसमें तीन बेटे और एक बेटी शामिल है। उनके बेटों का नाम प्रतीक भूषण सिंह (Prateek Bhushan Singh), करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) , शक्ति भूषण सिंह (Shakti Bhushan Singh) है। जबकि बेटी का नाम शालिनी सिंह (Shalini Singh) है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे शक्ति शऱण सिंह की मौत 22 साल की उम्र में ही हो गई थी। उसने 2004 में नवाबगंज में अपने पैतृक आवास में खुद को गोली मार ली थी। वहीं बृजभूषण के बेटे प्रतीक भूषण सिंह गोंडा की सदर सीट से विधायक हैं। अप्रैल में जब सरकार के द्वारा कार्यकारी परिषद क भंग किया गया उससे पहले बृजभूषण शऱण सिंह के बेटे करण भूषण डब्ल्यूएफआई के उपाध्यक्ष थे। करण को साल 2018 में यूपी कुश्ती संघ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया था। वहीं बृजभूषण की बेटी शालिनी चित्रकार है। उसकी शादी बिहार के राजनीतिक परिवार में विशाल सिंह से हुई है। विशाल बिहार कुश्ती संघ के अध्यक्ष हैं।
बृजभूषण शऱण सिंह के जेल जाने पर पत्नी ने लड़ा था चुनाव
बृजभूषण शऱण सिंह की पत्नी केतकी सिंह सांसद रह चुकी हैं। जब बृजभूषण को 1996 में टाडा के तहत दिल्ली की तिहाड़ जेल (Brij Bhushan Sharan Singh Tihad Jail) में बंद किया गया था तो उस समय केतकी सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh Wife) ने गोंडा लोकसभा से चुनाव लड़ा था। केतकी ने 80,000 वोटों से जीत दर्ज की थी।