मौसम विभाग की ओर से जारी की गई चेतावनी, जानिए कैसा रहने वाला है लखनऊ का हाल

लखनऊ: जनपद में मौसम का मिजाज लगातार बदलता ही नजर आ रहा है। सोमवार को जहां महज 5-10 मिनट की बारिश के बाद उमस बढ़ी हुई नजर आई तो वहीं मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया। मंगलवार को ही लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से चेतावनी भी जारी की गई है।


सावधानी के साथ निकले घर से बाहर
मीडिया रिपोर्टस में मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि 10 मई यानी बुधवार को लखनऊ में 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान धूप और हवाएं दोनों ही लोगों को परेशान करेंगी। लोगों से अफील की गई है कि वह बेहद सावधानी के साथ इस दौरान अपने घरों से बाहर निकले। धूप और गर्म हवाओं के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इससे सबसे ज्यादा दिक्कत मोटरसाइकिल, साइकिल सवार और पैदल चलने वाले लोगों को होगी।

चिलचिलाती धूप करेगी लोगों को परेशान
बताया गया है कि आने वाले दिनों में लखनऊ का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर जाएगा। वहीं आज लखनऊ का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है। चिलचिलाती धूप का असर देखने को मिलेगा और लोग अपने घरों में भी बेचैन नजर आएंगे

LIVE TV