ठंड में बेहाल नौनिहाल, बिना स्वेटर के जाना पड़ रहा है स्कूल

REPORT:-ARJUN/ALIGHARH

अलीगढ़ में बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे कड़कड़ाती ठंड में बिना स्वेटर के जाने के लिए मजबूर हैं, जबकि सीएम योगी के सख्त आदेश है स्कूल में बच्चों को स्वेटर बांटे जाए।

सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की सहूलियत के लिए सरकार तमाम योजनाएं चला रही है, लेकिन उन योजनाओं का क्रियान्वयन अधिकारियों द्वारा पूर्ण रूप से नहीं कराया जा रहा है. जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण अलीगढ़ जनपद में देखा जा सकता है, सीएम योगी के आदेश के बावजूद भी अलीगढ़ जनपद में प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में स्वेटर का वितरण नहीं किया गया है.

बिना स्वेटर के स्कूल जाते बच्चे

जिसके चलते प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को कड़कड़ाती ठंड में बिना स्वेटर के स्कूल जाना पड़ रहा है, आपको बता दें अधिकारियों की नाकामी और अनदेखी को स्कूल के टीचर भी छिपाने में जुटेहैं, जब एक स्कूल के बच्चों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि स्वेटर पिछले साल दिया था औऱ वह उसी को पहन कर आ रहे हैं.

इस सेशन में उन्हें स्वेटर मुहैया नहीं कराया गया है, जबकि ठंड लगातार बढ़ती जा रही है, बच्चे स्कूलों में  फर्नीचर की व्यवस्था ना होने के चलते जमीन पर पढ़ने को मजबूर हैं, स्कूलों में ना तो बच्चों के लिए टाई बेल्ट दिए गए है , और ना ही बच्चों का कोई आई कार्ड बनवाया गया है.

सीएम पर ऐसी टिप्पणी करना सपा के प्रवक्ता को पड़ा महंगा, FIR दर्ज

वही जब इस संबंध में विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका से बात की गई, तो उन्होंने दबी आवाज में बता तो दिया के स्वेटर नहीं मिले हैं, स्वेटर शासन से मुहैया नहीं कराए गए हैं लेकिन अधिकारियों की नाकामी को छुपाने के लिए शिक्षिका कैमरे से भागती नजर आई, बड़ा सवाल है.

आखिर यूपी में अधिकारी शासन की योजनाओं को लाभार्थियों तक क्यों नहीं पहुंचा रहे हैं, अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन आखिर क्यों नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में बड़ा सवाल है क्या जिला प्रशासन या शासन स्तर से ऐसे अधिकारियों के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

LIVE TV