सीएम पर ऐसी टिप्पणी करना सपा के प्रवक्ता को पड़ा महंगा, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के सीएम पर कुछ अलग तरह की टिप्पणी करना समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता आई.पी. सिंह बिष्ट को मंहगा पड़ गया। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या था जिससे समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता को मंहगा पड़ा गया।

उत्तर प्रदेश

दरअसल, आई.पी. सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ को अजय सिंह बिष्ट के नाम से संबोधित किया था। आई.पी.सिंह. पर वाराणसी में आईटी एक्ट के तहत मुकजमा दर्ज कराया गया है।

यह मामला अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने शिवपुर थाने में दर्ज कराई है.

https://twitter.com/IPSinghSp/status/1202291870312747008

सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने मुकदमा कायम होने की सूचना पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग किए ट्वीट में लिखा कि असली नाम लेना अगर गुनाह है तो भेजिए पुलिस और गिरफ्तार करवा लीजिए मुझे. उत्तर प्रदेश पुलिस ने सीरिया को भी कहीं पीछे छोड़ दिया है.

गौवंश की सेवा के लिए अब ढीली होगी प्रधानों की जेब, ठंड से बचाने का करना होगा इंतजाम

अधिवक्ता कमलेश चंद्र त्रिपाठी ने अपनी तहरीर में कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत परंपरा के अनुसार जीवन जीते हैं. गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर होने के बावजूद आई.पी. सिंह सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ की जगह अजय सिंह बिष्ट लिखते हैं. इस तरह वह संतों और उनकी परंपराओं के साथ सनातन धर्म में आस्था रखने वालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं.

LIVE TV