जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी ठंड में ठिठुरने पर मजबूर स्थानीय लोग, रियलिटी चेक में हुआ खुलासा

REPORT AMRIT

बस्ती। जिला अधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन के सख्त आदेश के बावजूद भी नगरपालिका क्षेत्र में नहीं जल रहे हैं अलाव , अलाव कागजों में सिमट कर रह गया है । फिर भी इस मामले पर जब नगर पालिका यो से बात करने का प्रयास किया गया तो बात करने के बजाय मोबाइल डाइवर्ट कर दिये।

बस्ती

 

आज बस्ती जिले के रैन बसेरा और चौराहों व मोहल्लों में लाइव टूडे की टीम ने रियलिटी चेक किया तो पता चला कि अलाव की व्यवस्था सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है।

जब लाइव टुडे की टीम कंपनी बाग चौराहे पर पहुंची तो वहां अलाव की व्यवस्था की गई वहीं लाइव टुडे की टीम जब रोडवेज चौराहे पर पहुंची तो नगरपालिका द्वारा यहां अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी यात्री रात में चौराहों पर ठिठुर रहे थे ठंड से वही जब लाइव टूडे की टीम जिला अस्पताल पर पहुंची तो वहां भी अलाव की व्यवस्था सिर्फ एक जगह की गई थी।

प्रदर्शनकारियों को रोड से हटाने के लिए यूपी पुलिस का अनोखा तरीका, बजाया गया देश भक्ति का गीत

साथ ही जब जिला अस्पताल का रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया तो रैन बसेरे में 108 एंबुलेंस के चालक लोग कब्जा करके आराम फरमा रहे थे वही अस्पतालों में भर्ती मरीज के परिजन लोग बाहर परसों पर लेट कर इस कड़ाके के ठंड में रात बिता रहे हैं वहीं एक नया मामला लाइव टूडे की टीम को मिला कि एक मरीज जोकि इस कड़ाके की ठंड में  डॉक्टरों ने मरीज और उसके परिजन को अस्पताल से बाहर निकाल दिया यह कह कर कि यहां दवा नहीं होगा वह मजबूरन अस्पताल के बरामदे में अपने पत्नी के साथ इस कड़ाके की ठंड में रात बिता रहा है।

 

 

LIVE TV