ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की जद में लगा जिला प्रशासन

रिपोर्ट- विजय पचौरी

छत्तीसगढ़। जगदलपुर में नो एंट्री के समय घुस रहे ट्रकों को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था के प्रति जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाइ है।

इस संबंध में कंजूमर आइटम को विशेष ध्यान रखते हुए जिला प्रशासन ने तय किया है।

ट्रैफिक व्यवस्था

ट्रकों में लोड माल को शहर के संजय मार्केट में खड़ा करके छोटी गाड़ियों के माध्यम से डिसटीब्यूट किया जाए, जिसमें शहर में हो रहे ट्रैफिक जाम से बचा जा सकेगा।

स्वच्छता वाटिका बनाकर दिया जा रहा वृक्षारोपण और प्रकृति बचाने का संदेश

मामले में जानकारी देते हुए जगदलपुर SDM जी.आर. मरकाम ने बताया कि जगदलपुर में आए थे नो एंट्री प्रतिबंधित समय पर ट्रक घुस आते हैं जिसके कारण ट्रैफिक व्यवस्था में जाम जैसी परेशानियां आ जाती है।

इन समस्याओं को गंभीरता सेलेते हुए जिला प्रशासन ने RTO और ट्रैफिक पुलिस के साथ साथ व्यापारियों की मीटिंग लेकर समस्या का निराकरण करते हुए सभी ट्रकों को जगदलपुर संजय मार्केट में खड़ा करके छोटी गाड़ियों से मालडिसटीब्यूशन की योजना बनाई है। SDM मरकाम ने बताया कि इस व्यवस्था से लगातार हो रहे ट्रैफिक जाम से बचा जा सकेगा और नो एंट्री के समय खुश रहे ट्रकों पर अंकुश भी लगेगा।

 

 

 

 

LIVE TV