स्वच्छता वाटिका बनाकर दिया जा रहा वृक्षारोपण और प्रकृति बचाने का संदेश

Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi  

हरदोई में देश तथा प्रदेश सरकार की नीतियों का जमीनी स्तर पर अवलोकन कर रहे हरदोई जिला अधिकारी ने शहर के खस्ताहाल पड़े पार्को व खाली पड़ी जगहों का जीर्णोद्धार करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत हरदोई कलेक्ट्रेट स्थिति पार्क की सूरत बदल गई है.

जिला अधिकारी ने इसका नाम स्वच्छता वाटिका रखकर पार्क की तस्वीर और तकदीर दोनों बदल दिए हैं और बरसात के दिनों में अब यह प्राकृतिक नजारा लोगों के लिए सुख कारी साबित हो रहा है।

वृक्षारोपण

तस्वीरों में यह वही कलेक्ट्रेट स्थित स्वच्छता वाटिका है जिसे लोग पहले एक बदहाल पार्क के रूप में जाना करते थे आजादी के इतने सालों में किसी भी जिलाधिकारी ने उसकी तरफ मुड़कर भी नहीं देखा था.

लेकिन लगातार खबरों में आने के बाद हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे ने इस पार्क की सूरत बदलने का बीड़ा उठाया था और अब यह पार्क बरसात के दिनों में लोगों के लिए घूमने की जगह बन गया है.

बारिश की वजह से यह पार्क हरा भरा हो गया है जो कि आंखों को सुकून पहुंचाने वाला है ड्यूटी के समय पार्क में घूमने आने वाले पुलिसकर्मी इमरान खान कहते हैं.

डीएम कार्यालय के पास एक स्वच्छता नाम का पार्क बना है जो बहुत दिनों पहले कुछ भी नहीं था इसमें आज की डेट में नगर पालिका और डीएम साहब की वजह से इसका सौंदर्यीकरण हुआ है वृक्षारोपण हुआ है बहुत अच्छा लगता है.

यहां पर साफ सफाई बहुत देखने को मिलती है हम सबको यही संदेश देना चाहेंगे कि सुबह शाम इस पार्क में आकर बैठकर टहल कर अपनी दिनचर्या को ठीक करें वहीं हरदोई के जिलाधिकारी पुलकित खरे के मुताबिक पूरे प्रदेश में वृहद वृक्षारोपण होना है.

इसी के चलते जनपद हरदोई में भी 22 लाख से अधिक वृक्षों का वृक्षारोपण कराया जाना है इसको लेकर आज उच्चाधिकारियों के बीच योजना बनाई गई चिंतन का विषय यह था कि हम इन वृक्षों को लगाएं और बचाएं भी ट्री गार्ड की व्यवस्था कहां से की जाए.

हरदोई में बढ़ती बीमारियों के लिए जिला अस्पताल प्रशासन सचेत, रोजाना उल्टी दस्त के आ रहे हैं हजारों मरीज

जहां तक संभव हो सके इन वृक्षों को बड़े जमीन के टुकड़ों पर लगाया जाए जनपद में जो नर्सरी हैं उसमें 22 लाख सभी वृक्ष मौजूद है. इसमें फलदार वृक्ष भी हैं औषधीय वृक्ष भी हैं.

सहजन तुलसी हल्दी आदि वृक्ष भी मौजूद है हर ब्लाक में इस तरह का टारगेट दिया जा रहा है. वहां पर एक नक्षत्र वाटिका और एक औषधीय वाटिका और इस तरीके के अन्य उपवन भी विकसित किए जा सके इस पर हमारा विभाग काम कर रहा है।

LIVE TV