टीकाकरण प्रमाण पत्र पर PM मोदी की तस्वीर को लेकर बढ़ा विवाद, लगेगी सीएम ममता की तस्वीर?

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चलते राजनीति भी तेज होती नजर आ रही है। कोरोना के खिलाफ नीति बनाने के बजाय राजनेता एक- दूसरे की तांग खींचने में लगे हुए हैं। जानकारी के लिए आपको बता दें कि देश में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है जिसके लिए लोगों को कोविन एप पर पंजीकरण करना होता है। वहीं टीकाकरण के बाद मिलने वाले प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर ने विवाद बढ़ा रखा है। यह विपक्षी दलों को बिलकुल रास नहीं आ रहा है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि भाजपा अपनी प्रचार करने के लिए किसी भी हद तक गिर सकती है। इसी की आग पश्चिम बंगाल तक पहुंच गई। जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर अपना विरोध दर्ज किया।

इसे लेकर सीएम बनर्जी ने बड़ा फैसला लिया। बंगाल सरकार की माने तो उसके अनुसार तीसरे चरण के वैक्सीनेशन में 18-44 साल के लोगों को वैक्सीन लगने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के फोटो वाले सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। अपने इस फैसले से वह पीएम मोदी को खुला चैलेंज दे रही हैं। बता दें कि पहले से ही ममता बनर्जी की नेतृत्व वाली टीएमसी और केंद्र सरकार के बीच कई मुद्दों को लेकर अनबन है और ये मुद्दा राज्य और केंद्र सरकार के बीच और दूरी बढ़ा सकता है। हालांकि इससे पहले टीएमसी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो पर आपत्ति जता चुकी हैं और इसकी आलोचना कर चुकी हैं। ना ही सिर्फ टीएमसी बल्कि कांग्रेस समेत कई बड़े विपक्षी दलों ने टीकाकरण प्रमाण पत्र पर पीएम मोदी की तस्वीर को लेकर आपत्ति जताई। जिसके बाद अब सीएम ममता खुल कर विरोध करने के लिए सामने आ रही है।

LIVE TV