जालौन में दर्दनाक हादसा, मजदूरों से भरी पिकप पलटने से 2 की मौत, 2 घायल

रिपोर्ट:- अनुज कौशिक/जालौन

जालौन में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां एक तेज रफ्तार पिकप अनियंत्रित होकर एक तालाब में जा गिरी। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गये।

घटना के गांव के लोगों ने ने देखा तत्काल मौके पर पहुंचे और सभी को बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल उरई में भर्ती कराया। जहाँ दो की हालत देख चिकित्सकों ने इलाज शुरु कर दिया, जबकि दो को इलाज करने से पहले ही मृत घोषित कर उनके शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

पिकप पलटने से 2 की मौत

घटना कुठौंद थाना क्षेत्र में ग्राम शैबजापुर के पास स्थित एक तालाब की है। बताया गया कि गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम कुरेपुरा के रहने वाले राजेश व मनोज 4 अन्य लोगों के साथ उरई आये थे, यह सभी लोग देर शाम को मकान में लगने के लिये शटरिंग लेकर अपने गांव पिकप से जा रहे थे।

जब इसकी गाड़ी कुठौंद थाने के ग्राम शैबजापुर के पास पहुंची तभी चालक रफ्तार होने के कारण गड्ढे बचाने के प्रयास में अपना संतुलन खो बैठा और पिकप तालाब में जा पलटी। इस हादसे में 4 मजदूर घायल हो गये, जबको दो मजदूरों ने कूदकर अपनी जान बचाई और ग्रामीणों को सूचना दी।

हरदोई में खत्म हुई 102-108 एंबुलेंस हड़ताल, काम पर लौटे एंबुलेंस चालक

जिसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने गंभीर रूप से घायल मजदूरों को तत्काल इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इसमें राजेश व मनोज को चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया और अन्य घायलोंका इलाज शुरू कर दिया।

जैसे ही इस हादसे की खबर मृतक के परिजनों को हुई वह अस्पताल पहुंचे, पूरे घर में कोहराम मच गया। वही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाड़ी को बाहर निकाला और मृतकों के शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

LIVE TV