
Report-आदर्श त्रिपाठी/Hardoi
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एंबुलेंस कर्मियों की चल रही हड़ताल देर रात खत्म हो गई है. एंबुलेंस कर्मचारियों के मुताबिक कल उनकी मांगे मानने के लिए 12:00 बजे तक का समय दिया गया है और उन्हें काम पर वापस जाने के लिए कहा गया है.
वह इमरजेंसी सेवाएं शुरू करने के लिए वापस जा रहे हैं. वही रीजनल मैनेजर का कहना है कंपनी के साथ कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता सफल रही है।
तस्वीरों में हरदोई के एक बड़े मैदान में जमा सैकड़ों एंबुलेंस कर्मियों के बीच खड़े एंबुलेंस के रीजनल मैनेजर के मुताबिक एंबुलेंस हड़ताल खत्म हो चुकी है. कर्मचारियों की बातें कंपनी ने मान ली हैं और इन्हें काम पर वापस जाने के लिए कहा गया है.
प्रेरणा ऐप के माध्यम से प्राथमिक शिक्षा का होगा कायाकल्प, सरकार ने मांगी रिपोर्ट
वही एंबुलेंस चालक रोहित के मुताबिक कल 12:00 बजे तक का समय मांगा गया है और काम पर जाने के लिए कहा गया है. वह लोग इमरजेंसी सेवाएं शुरू करने के लिए वापस जा रहे हैं उनके प्रतिनिधि मंडल की वार्ता सफलता की तरफ बढ़ी है।