जानिए मरीज की जिंदगी आसान बनाने वाले 4 ऐसे आविष्कार, जो आपको बताएंगे हार्ट अटैक होगा या नहीं

यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉयस के शोधकर्ताओं द्वारा बनाया यह उपकरण शरीर के अंदर होने वाली गतिविधियां रिकॉर्ड करेगा और कैप्सूल आकार का पेसमेकर आम पेसमेकर से 90 फीसदी छोटा|

जानिए मरीज की जिंदगी आसान बनाने वाले 4 ऐसे आविष्कार, जो आपको बताएंगे हार्ट अटैक होगा या नहीं

तीन माह में एक इंजेक्शन, काबू में रखेगा कोलेस्ट्रॉल का स्तर

इसे अमेरिका की रेपथा कंपनी ने बनाया है। इसमें इवोलोक्यूमैब मूल दवा है जो कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम करती है। यह उन मरीजों के लिए उपयोगी होगा जिनका LDL (खराब कोलेस्ट्रॉल) काफी बढ़ा होता है और दवाइयों से काबू में नहीं आता।

वैज्ञानिकों ने संक्रमण को रोकने के लिए दी सलाह, कहा सेनेटाइजर नही बल्कि एंटीसेप्टिक साबुन से धोएं हाथ

स्मार्ट टॉयलेट सीट बताएगी मरीज़ के दिल का हाल

रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में वैज्ञानिक निकोलस कॉन ने ऐसा उपकरण बनाया है जो टॉयलेट सीट में फिट किया जाएगा। इसमें लगे सेंसर्स मरीजों की जांघ के पिछले हिस्से में ब्लड ऑक्सिजीनेशन को मापकर उसके दिल की सूचना एकत्र करेंगे।

कैप्सूल आकार का पेसमेकर आम पेसमेकर से 90 फीसदी छोटा

यह नवीनतम पेसमेकर है। आम पेसमेकर की तुलना में यह 90% छोटा व कैप्सूल के आकार का है। इसकी खासियत है कि इसमें कोई लीड नहीं है जो सामान्य पेसमेकर में होती है। इसीलिए इसे लीडलेस पेसमेकर नाम दिया गया है। सीधे हृदय में लगाना संभव है।

अमेरिका में अब तक सबसे लंबा दौरा रहा मोदी का , कई नेताओं से की मुलाकात…

डिजिटल टैटू रिकॉर्ड करेगा रोगी के हृदय की हलचल

यह एआई युक्त उपकरण गले में लगेगा। यूनिवर्सिटी ऑफ इलिनॉयस के शोधकर्ताओं द्वारा बनाया यह उपकरण शरीर के अंदर होने वाली गतिविधियां रिकॉर्ड करेगा। दिल में होने वाली हलचल भी रिकॉर्ड हो सकेगी। इस का इस्तेमाल टेली मेडिसिन में किया जा सकेगा।

LIVE TV