अमेरिका में अब तक सबसे लंबा दौरा रहा मोदी का , कई नेताओं से की मुलाकात…

भारत सर्कार नरेंद्र मोदी का 7 दिन सबसे लम्बा दौरा उनका अमेरिका में रहा हैं.  देखा जाये तो उनका ये दौरा बहुत ही सफलदायक पूर्ण सिद्ध हुआ हुआ हैं. वहीं अमेरिका में उन्होंने कई नेताओं से मुकालात भी की थी.

खबरों के मुताबिक अमेरिका में भव्य स्वागत, ताबड़तोड़ द्विपक्षीय वार्ताओं और विदेशी नेताओं से मुलाकात के बाद शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वतन लौट आए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह विदेशी दौरा बेहद बिजी और सफल रहा.

अब इतनी आसानी से नही होगा स्मार्टफोन चोरी , भारत सरकार ने लांच किया CEIR…

जहां एक सप्ताह के अमेरिकी दौरे के दरम्यान पीएम मोदी ने 42 विदेशी नेताओं से मुलाकात की. साथ ही 36 द्विपक्षीय वार्ताओं और 7 बहुपक्षीय वार्ताओं में हिस्सा लिया. उन्होंने हाउडी मोदी समारोह, ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम और संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किया.

दरअसल विश्लेषक पीएम मोदी के एक सप्ताह लंबे इस अमेरिका दौरे को बेहद सफल मान रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी ने आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन और विकास जैसे बड़े मुद्दों पर दुनिया का ध्यान आकर्षित किया और दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया. लेकिन उन्होंने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के अपने फैसले को भी दुनिया के सामने रखा और संयुक्त राष्ट्र महासभा से दुनिया को शांति का संदेश दिया. इससे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की दावेदारी को मजबूत करने में मदद मिलेगी.

LIVE TV