जानिए क्यों अमिताभ बच्चन को आधा पारसी मानते हैं बोमन ईरानी

बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ यानी कि अमिताभ बच्चन आगामी 15 फरवरी को बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने करियर के 50 साल पूरे करेंगे. अमिताभ बच्चन मुम्बई में बोमन ईरानी के प्रोडक्शन हाउस की ओपनिंग के मौके पर मौजूद थे. बोमन ने इस खुशी के मौके पर अमिताभ को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और बताया कि उनके पारसी परिवार की परम्परा है कि जब घर के बड़े कुछ अच्छा करते हैं तो उन्हें सम्मान देने के लिए शाल ओढ़ाया जाता है.

Boman Irani and Amitabh Bachchan

बोमन ईरानी ने अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन तो वैसे भी आधे पारसी ही हैं क्योंकि बिग बी पारसियों की ही तरह वक्त के पाबंद हैं. पारसी परिवार की इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए बोमन ईरानी ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर एक खूबसूरत शाल अमिताभ बच्चन को ओढ़ाया.

बोमन द्वारा दिए गए इस सम्मान से भावुक हो कर अमिताभ ने कहा, ‘यह मेरे लिए वाकई इमोशनल मूमेंट है. अगले महीने की 15 तारीख को मैं इंडस्ट्री में अपने करियर के 50 साल पूरे करूंगा और इस मौके के लिए इस शाल से बेहतरीन तोहफा कुछ नहीं हो सकता.

बारिश ने बिगाड़ी कुंभ की व्यवस्था, जलभराव व कीचड़ से श्रद्धालुओं का पैदल चलना मुश्किल…

फिल्मों की बात करें तो अमिताभ बच्चन आजकल फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. अमिताभ के अलावा इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट भी मुख्य भूमिका में हैं.

LIVE TV