जब सदन के सदस्यों को राष्ट्रपति कर रहे थे संबोधित, तो ऐसा क्या करने लगे राहुल की हो गए ट्रोल

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया। संसद में राष्ट्रपति ने मोदी सरकार के अगले पांच साल का प्लान रखा। इस दौरान सदन में लोकसभा, राज्यसभा के सभी सांसद मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने राष्ट्रपति का स्वागत किया। राष्ट्रपति ने अपने भाषण में विकास, नीति समेत कई बड़े मुद्दों का जिक्र किया। इसी के साथ उन्होंने नई सरकार को भी बधाई दी।

इस दौरान जब राष्ट्रपति कोविंद अभिभाषण दे रहे थे तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मोबाइल में व्यस्त नजर आए। दरअसल, राष्ट्रपति कोविंद ने जैसे ही अपना अभिभाषण शुरू किया, उसके थोड़ी देर बाद अपनी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ बैठे राहुल गांधी मोबाइल पर कुछ देखते हुए नजर आए।

हालांकि, संसद में मोबाइल देखने पर कोई रोक नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं। इतना ही नहीं यूजर्स उन पर जमकर चुटकियां भी ले रहे है।

गौरतलब है कि लोकसभा सत्र के पहले दिन ही राहुल गांधी संसद रजिस्टर पर दस्तखत करना भूल गए थे। दरअसल शपथ लेने के बाद जब राहुल अपनी सीट की तरफ जाने लगे तब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सांसदों द्वारा याद दिलाए जाने के बाद उन्होंने संसद रजिस्टर पर दस्तखत किए।

वर्ल्ड कप: इस टूर्नामेंट में फिट से ज़्यादा है चोटिल खिलाड़ियों की कतार ! देखें लिस्ट…

इससे पहले भी राहुल गांधी सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ चुके हैं, जब उन्होंने संसद में आंख मारी थी। पिछले साल जुलाई में लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाकर उन्होंने हर किसी को चौंका दिया था। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान राहुल गांधी भाषण देने के बाद अपनी सीट से पीएम मोदी की सीट तक गए और उन्हें गले लगा लिया। इसके बाद वह अपनी सीट पर बैठे और पार्टी सांसद को आंख मारी। इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिल्ली उड़ी थी।

LIVE TV