वर्ल्ड कप: इस टूर्नामेंट में फिट से ज़्यादा है चोटिल खिलाड़ियों की कतार ! देखें लिस्ट…

टीम इंडिया वर्ल्ड कप-2019 के ग्रुप चरण मैच के अंत की ओर बढ़ रही है, टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए बेहतर प्रदर्शन करने की हर मुमकिन कोशिश कर रही हैं.

वर्ल्ड कप शुरू होने के काफी पहले सभी टीमों ने एक मजबूत टीम का निर्माण शुरू कर दिया था, लेकिन अनिश्चिताओं से भरे इस खेल में टीमों को चोटों के कारण अपने अंतिम दस्तों में बदलाव करने के लिए मजबूर होना पड़ा.

इन आकस्मिक घटनाओं ने निश्चित रूप से बहुत सारी टीमों के संतुलन को बिगाड़ दिया है और वे अपनी रणनीतियों के बारे में फिर से सोचने के लिए मजबूर हो गए हैं.

भारत के धाकड़ ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन वर्ल्ड कप-2019 से बाहर हो चुके हैं. धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओवल स्टेडियम में 9 जून को हुए मुकाबले के दौरान नाथन कूल्टर नाइल की गेंद पर बांए हाथ के अंगूठे में चोट लगी थी. हालांकि चोट के बावजूद उन्होंने शतक बनाया. उनकी फिटनेस को ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले से उन्हें बाहर रखा गया.

टीम प्रबंधक को कहीं न कहीं यह उम्मीद थी कि हप्तेभर में चोट से उबरकर धवन वापसी करेंगे, लेकिन बुधवार को उनके विश्व कप टीम से बाहर होने की घोषणा कर दी गई. धवन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को अंतिम-15 में शामिल कर लिया गया.

उधर, 15 जून को पाकिस्तान के साथ हुए मुकाबले में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हो गए. हालांकि फिलहाल वह भारतीय स्क्वॉड में बने हुए हैं. उम्मीद है कि यह तेज गेंदबाज मौजूदा वर्ल्ड कप कुछ मैचों के बाद गेंदबाजी करने की स्थिति में आ जाएगा.

 

‘एक देश-एक चुनाव’ पर राष्ट्रपति ने की सांसदों से अपील,कहा – ‘विकास के लिए कराना होगा एक साथ चुनाव’ !

 

दक्षिण अफ्रीका के स्टार तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे की चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. दक्षिण अफ्रीका को दोहरा झटका तब लगा, जब एरिक नॉर्जेवस भी चोटिल हो गए. उनकी जगह क्रिस मॉरिस को टीम में जगह मिली.

साउथ अफ्रीकी टीम अब तक सिर्फ एक मैच जीत पाई है. उसे चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. लुंगी नगिदी भी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण भारत के खिलाफ हुए मैच से बाहर रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज झे रिचर्डसन को चोट लगने के कारण बाहर होना पड़ा था.

बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ हुए सीरीज में झे रिचर्डसन का कंधा खिसक गया था. रिचर्डसन भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज के बाद से  बेहतरीन फॉर्म में थे और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में उनका शामिल होना लगभग तय था.

झे रिचर्डसन को अंतिम 15 में जगह भी मिली. वह कड़ी मेहनत के बाद भी विश्व कप टीम में वापसी न कर सके. उनकी जगह केन रिचर्डसन को जगह दी गई.

विश्व कप से पूर्व में हुए टूर्नामेंट के पहले दो मैचों में घुटने की चोट के कारण अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद को विश्व कप 2019 से बाहर कर दिया गया था. हालांकि शहजाद ने बाद में खुद को पूरी तरह से फिट बताया और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर अपने खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया.

 

LIVE TV