Report – Akhileshwar Tiwari
बलरामपुर। जनपद बलरामपुर के कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत चौकी श्रीनगर क्षेत्र के ग्राम विजय नगर में बीती रात एक मंदबुद्धि 22 वर्षीय युवक संदीप यादव और सोनू ने अपने 7 माह के दो मुझे भतीजे आर्यन की गला रेत कर नेशंस हत्या कर दी हत्या के बाद उसने खुद भी चाकू से गला रेत कर अपनी खुदकुशी कर ली परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों की लाश कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है ।
कोतवाली देहात के श्रीनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम विजय नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब चाचा ने अपने मासूम भतीजे के चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी और स्वयं भी आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद बताया कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम विजयनगर में संदीप उर्फ सोनू पुत्र प्रहलाद उम्र करीब 22 वर्ष तथा उसका भतीजा आर्यन पुत्र पिंटू जिसकी उम्र करीब 7 माह थी, का शव मिलने की सूचना थाना कोतवाली देहात को प्राप्त हुई। घटनास्थल पर तत्काल पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण एवं पूछताछ किया गया।
सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी स्थानीय लोगों का छोटी सी बात पर विवाद, यह है पूरा मामला…
परिजनों द्वारा बताया गया कि संदीप नाम का युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था, जिसका इलाज चल रहा था। मृतक सोनू मंगलवार की देर शाम अपने भतीजे आर्यन को घुमाने के लिए घर से बाहर ले गया था।
काफी देर वापस नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश करते हुए अपने दूसरे मकान पर जाकर देखा जहां पर ताला लगा रहता था उसके कमरे में दोनों की खून से लथपथ लाश पड़ी थी और कमरा अंदर से बंद था । घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों लाशों बाहर निकलवाया तथा दोनों शवों को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है।