छोटे पर्दे की सीरियस मां ने लिया सेक्सी अवतार, देखने पर कोई भी होगा क्लीन बोल्ड
मुम्बई। स्टार प्लस चैनल टीवी इंडस्ट्री में बेहद पॉपुलर चैनल बन चुका है। यही वजह है कि इस पर आया हुआ हर एक किरदार चर्चित बन जाता है। ऐसे ही एक शो ‘एक वीर की अरदास…वीरा’ तो आपको याद ही होगा, और उस शो में जिस एक्ट्रेस ने वीरा की मां का रोल अदा किया था वो भी आपको याद होगा।
हम आपको बता दें उनका असली नाम स्नेहा वाघ है। जिन्होंने वीरा में बख़ूबी अपना किरदार निभाया और उसके बाद वो छोटे परदे से गायब ही हो गयीं। लेकिन आज हम उनकी कुछ ऐसी तश्वीरें आपके सामने पेश करने जा रहे हैं, जिन्हें देख आप भी अचंभित रह जाएंगे। इस शो के बाद वो छोटे पर्दे पर दोबारा नजर नहीं आईं।
लेकिन हम आपको पर्दे की इस मां के बोल्ड अवतार के रूबरू कराएंगे जिसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल स्नेहा जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में बेहद सेक्सी अवतार में नजर आएंगी. उनके इस लुक को देखकर आपको अंदाजा लग ही जाएगा। इस म्यूजिक वीडियो में रैपर कनुष चावला ने अपनी आवाज दी है जिसमें स्नेहा का हॉट डांस देखने को मिलेगा। तो आइये देखते हैं कौन सी हैं वो तश्वीरें!
गोल्डन शार्ट ड्रेस में स्नेहा को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है। खास कर तब जब लोगों के जहन में उनका रतनजीत वाला किरदार आज भी ताजा है, जिसमें वो सलवार कमीज पहने बेहद सादगी के साथ नजर आई थीं।
स्नेहा अब छोटे पर्दे पर वापसी करेंगी या नहीं और करेंगी तो कब ये तो वही जानें, लेकिन अब तो उनके फैंस को इंतजार होगा उनके इस नए अवतार का। दरअसल बात ये सामने आई है कि स्नेहा जल्द ही एक म्यूजिक विडियो में नज़र आएंगी।
उनके इस हॉट अंदाज़ को देखकर तो आप समझ ही गए होंगे कि विडियो कैसी होगी। इस विडियो में जाने माने रैपर कनुष चावला ने अपनी आवाज़ दी, और साथ ही साथ आपको इसमें स्नेहा का हॉट अंदाज़ भी देखने को मिलेगा।
लोगों का उनको इस हॉट गोल्डन ड्रेस में देखकर पहचानना काफी मुश्किल हो रहा था। लोग समझ ही नहीं पा रहे थे कि ये वही रतनजीत जी हैं जिनको वीरा में एक बेहद ही शादगीपूर्ण अवतार में देखा गया था।