चीन से तनाव के बीच एयर चीफ मार्शल का बड़ा बयान आया सामने, कहा- हम हर स्थिति से निपटने को तैयार

चीन से जारी तनाव के बीच एयर चीफ मार्शल आर के एस भदौरिया ने बताया कि भारत और चीन के बीच बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि जितनी फोर्स की जरूरत है वह तैनात कर दी गयी है। हमारी ओर से बातचीत पर ध्यान दिया जा रहा है। इस बीच अगर कोई नई स्थिति पैदा होती है तो हम उससे पूरी तरह से निपटने को तैयार हैं।

एयर चीफ मार्शल ने कहा कि पूंजीगत खर्च में 20,000 करोड़ रुपये की बढ़ोत्तरी सरकार का एक बड़ा कदम है। पिछले साल भी 20,000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त फंड उपलब्ध करवाए गए हैं। इस बजट से तीनों सेनाओं को मदद मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि यह हमारी क्षमता निर्माण के लिए पर्याप्त है।

LIVE TV