चीन ने बनाई नकल करके Tata Nexon SUV,जानें कीमत…

चीनी कंपनियां गाड़ियों के डिजाइन की नकल कर रही हैं। जिससे ऐसा लगता है कि वहां रचनात्मकता और कुछ नया सोचने की कमी है। इससे पहले चीन में बनी एक कॉपी बाइक सामने आई थी जो वर्तमान में पाकिस्तान में बेची जा रही है। नए मामले में चीन में एक नई कार Maple 30X (मेपल 30X) लॉन्च की गई है और इसका डिजाइन साफ तौर पर भारत में काफी लोकप्रिय गाड़ी Tata Nexon SUV से कॉपी किया गया है।

Maple 30X (

चीन की ऑटोमोबाइल कंपनी Fengsheng Automotive ने एक नई इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर कार Maple 30X लॉन्च की है। दुनियाभर में इलेक्ट्रिक कारों को पसंद किया जा रहा है। ऐसे में इसकी मांग बढ़ रही है। लेकिन फिलहाल इलेक्ट्रिक कारों के दाम पेट्रोल और डीजल वाहनों की तुलना में बहुत ज्यादा हैं। लेकिन चीन की Maple 30X एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार साबित हो सकती है जो कम कीमत होने की वजह से दुनियाभर के इलेक्ट्रिक बाजार में छा सकती है।

कीमत
डिजाइन कॉपी से सवालों के घेरे में आई यह चीनी एसयूवी पूरी सब-4-मीटर सेगमेंट की क्रॉसओवर इलेक्ट्रिक कार है। हालांकि इसकी कीमत चौंकाने वाली है। चीन में इस एसयूवी की शुरुआती कीमत कार की कीमत 9,778 डॉलर (करीब 7.46 लाख रुपये) रखी गई है।

 

डिजाइन में समानता
अगर नेक्सन से समानता की बात करें तो Maple 30X का फ्रंट ग्रिल, बोनट से लेकर हेडलैंप तक टाटा नेक्सन ईवी और फेसलिफ्ट जैसे दिखते हैं। इसके अलावा कार का साइड प्रोफाइल भी पूरी तरह टाटा की एसयूवी की तरह दिखता है। Maple 30X एसयूवी चार वेरिएंट और पांच रंगों के विकल्प के साथ उपलब्ध है। अगर पेंट स्कीम की बात करें तो इस एसयूवी का ड्यूल-टोन ऑप्शन काफी हद तक टाटा नेक्सन की तरह दिखता है।

इंजन
Maple 30X में इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है जो 94hp का पावर पैदा करता है। कंपनी दावा करती है कि यह एसयूवी एक बार फुल चार्जिंग के बाद 300 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकती है। इस कार के साथ फास्ट चार्जिंग किट मिलती है जो कार की बैटरी को 30 मिनट में जीरो से 80 फीसदी तक चार्ज कर सकती है।

फीचर्स
इलेक्ट्रिक एसयूवी Maple 30X में कई फीचर्स मिलते हैं। इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्लाइमेट कंट्रोल, GKUI इंफोटेनमेंट सिस्टम, LED लाइट,  फ्लैट-बॉटम स्टियरिंग व्हील दिया गया है। इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट में सनरूफ भी मिलता है। चीन में यह एसयूवी जल्द ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

 

LIVE TV