चीन की मंशा बदली, बड़ी ताकत को ‘हमसफर’ बनाने की तैयारी  

 

चीनलिमा। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को चीन और लैटिन अमेरिकी देशों के बीच वैश्विक मुद्दों पर वार्ता को मजबूत बनाने और घरेलू विकास पर सहयोग को बढ़ावा देने का आग्रह किया। शी ने यह टिप्पणी अपनी पहली राजकीय यात्रा के तहत पेरू की कांग्रेस को संबोधित करते हुए की। इससे पहले उन्होंने लिमा में एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कॉर्पोरेशन इकोनॉमिक लीडर्स की बैठक में भाग लिया।

शी ने ची़न, लैटिन अमेरिका और कैरेबियाई देशों में शांतिपूर्ण विकास व सहयोग बढ़ाने पर जोर देते हुए अपनी विकास रणनीतियों के बीच तालमेल की तलाश और व्यावहारिक सहयोग बढ़ाने की बात कही, जिससे सभी देशों के लोगों को लाभ होगा।

LIVE TV