चीन की भारत को धमकी, कहा- अपनी एक इंच जमीन भी नहीं खो सकता ड्रैगन

चीन कीनई दिल्ली। बीते एक महीने से भारत और चीन के बीच सीमा विवाद बढ़ गया है। भारत और चीन के बीच 3500 किलोमीटिर लंबी सीमा है। दोनो के बीच 1962 में सीमा को लेकर युद्ध भी हो चुका है। अब फिर से चीन लगातार भारत को जंग के लिए धमकी दे रहा है। चीन के सरकारी मीडिया ने कहा है, “चीन अपनी जमीन का एक इंच हिस्सा भी खोना बर्दाश्त नहीं कर सकता।” इसके साथ ही इसने सिक्किम सेक्टर के डोकलाम एरिया से PLA (पीपुल्स लिबरेशन आर्मी) सैनिकों की टुकड़ी को वापस बुलाए जाने की संभावना से इनकार किया है।

बता दें कि डोकलाम में 36 दिन से भारत और चीन की सैनिक टुकड़ी आमने-सामने है। ये इलाका एक ट्राई जंक्शन (तीन देशों की सीमाएं मिलने वाली जगह) है। चीन यहां सड़क बनाना चाहता है, लेकिन भारत और भूटान इसका विरोध कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 9 अगस्त से ममता छेड़ेंगी ‘बीजेपी भारत छोड़ो’ अभियान

न्यूज एजेंसी के मुताबिक चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के माउथपीस द ग्लोबल टाइम्स ने शुक्रवार को अपने एक संपादकीय में यह कहा। यह डेली न्यूजपेपर आमतौर पर सत्तारूढ़ दल के विचारों के हिसाब से चलता है और दोनों देशों के बीच जारी तनाव के बीच भारत के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहा है।

यह भी पढ़ें: कांवड़ यात्रा 2017 : काशी से प्रयाग तक राष्ट्रीय राजमार्ग हुआ केसरिया

अखबार ने लिखा है, “चीन अपनी जमीन का एक इंच हिस्सा भी गंवाना बर्दाश्त नहीं कर सकता और चीन के लोग यही चाहते है, यह उनकी अटूट इच्छा और अनुरोध है। चीन सरकार लोगों की मूलभूत इच्छा (fundamental will) को नजरअंदाज नहीं करेगी और PLA चीन के लोगों को नीचा नहीं दिखाएगी।”

 

LIVE TV